एक्सप्लोरर
Advertisement
UPI पेमेंट का गजब का जुगाड़, देखें सब्ज़ी बेचने वाली महिला ने कहां लगा दिया QR Code
इन दिनों यूपीआई पेमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जहां एक सब्जी बेचने वाली महिला का जुगाड़ देख हर कोई हैरान है.उसके डिजिटल पेमेंट लेने के तरीकों ने हर किसी का ध्यान खींचा है.
UPI Payment Jugad : देश में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ रहा है. किराने की दुकान से लेकर स्ट्रीट फूड्स तक की शॉप पर UPI से पेमेंट हो रहा है. इसका सबसे ज्यादा फायदा हुआ है कि घर से बाहर जाने या मार्केट जाने पर कैश ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. फोन निकालकर QR कोड स्कैन कर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के आसानी से पेमेंट कर दिया जाता है। इन दिनों यूपीआई पेमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक सब्जी बेचने वाली महिला का जुगाड़ देख हर कोई हैरान है. उसके डिजिटल पेमेंट लेने के तरीकों ने हर किसी का ध्यान खींचा है.
UPI पेमेंट का गजब का जुगाड़
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर maharashtra.farmer नाम की प्रोफाइल से इस वीडियो को शूट किया गया है. इस वीडियो रूपाली अलहाट नाम के एक यूजर ने बनाया है। इस वीडियो में एक शख्स महिला से कुछ सब्जी खरीदता है. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड इधर-उधर देखता है लेकिन जब स्टिकर नहीं दिखता तो वह सब्जी बेचने वाली महिला से यूपीआई पेमेंट का क्यूआर कोड मांगता है. महिला सब्जी तौलने वाले बर्तन के नीचे लगा स्टिकर उसे थमा देती है. जिसे देख वहां मौजूद हर कोई हंसने लगता है. पेमेंट का इस तरह का जुगाड़ हर किसी को पसंद आया.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद से ही इस पर गजब का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. अब तक इस वीडियो पर 12.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.4 मिलियन लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'स्मार्ट मौसी'..यूजर्स के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि 'डिजिटल इंडिया, कैशलेस इंडिया.' एक और ने लिखा- भारतीय मां का गजब का ज्ञान जुगाड़ है.' वीडियो पर तेजी से एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
विश्व
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion