Trending News: महिला ने घर पर मेहमानों को पार्टी के लिए दिया न्योता, दावत के बाद मांग लिए पैसे!
Viral News: एक महिला ने इस घटना की जानकारी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platforms) पर शेयर करते हुए बताया कि त्योहार के मौके पर उसके एक रिश्तेदार ने उसे अपने घर दावत पर बुलाया.
Viral News: कहते हैं कि मेहमानों का स्वागत (Welcoming Guest) करना हमारी संस्कृति में शामिल है. अगर कोई मेहमान हमारे घर पर आता है तो उसका सही से वेलकम करना हमारा धर्म भी है. कई बार जब हम ऐसा नहीं कर पाते हो हमें इस बात का दुख भी होता है. लेकिन, आप अगर आपको किसी ऐसा पार्टी में दावत मिले जिसके बाद आपसे खाने से पैसे मांग लिए जाएं तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? आपको यह पढ़कर हैरानी होगी लेकिन, यह बिल्कुल सच है. यह घटना है ब्रिटेन की है. सोशल मीडिया (Social Media) पर अब यह घटना वायरल (Viral News) हो गई है.
एक महिला ने इस घटना की जानकारी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platforms) पर शेयर करते हुए बताया कि त्योहार के मौके पर उसके एक रिश्तेदार ने उसे अपने घर दावत पर बुलाया. इसके बाद पार्टी खत्म होने के बाद उसके पैसे मांगने शुरू कर दिए. हैरानी की बात यह रही कि पैसे मांगते हुआ उसके रिश्तेदार को इस बात पर थोड़ी भी हिचक महसूस नहीं हुई. महिला को अपने रिश्तेदार का यह बर्ताव बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा.
ये भी पढ़ें: Watch: हेयरकट करवाना चाह रहे डॉगी के साथ हुआ प्रैंक, सोशल मीडिया पर वीडियो ने जीता दिल
Mumsnet पर अपनी कहानी बताते हुए इस महिला ने कहा कि जब वह महिला के घर पार्टी पर पहुंची तो उसके रिश्तेदार ने बड़े आराम से सभी को भोजन सर्व किया. खाने के बाद बताया कि इस दावत में खर्च हुई पैसों को सभी लोगों को शेयर करना होगा. इसके बाद हर व्यक्ति को £45 यानी 4500 रुपये देने पड़े. महिला ने अपनी स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि इतने पैसे तो उसके घर से वेन्यू तक पहुंचने में ही खर्च हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Trending Story: पालतू डॉगी ने बचाई बीमार बच्ची की जान, मां बोली- हम कुत्ते के लायक नहीं
लोगों ने दिए ये रिएक्शन
इस घटना पर लोगों ने अपने अलग-अलग रिएक्शन दिए है. कुछ लोगों को दावत में पैसे मांगने वाली बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. कुछ लोगों ने कहा कि महिला का यह व्यवहार बिल्कुल गलत है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि महिला पार्टी के जरिए पैसा कमा रही है. वहीं कुछ लोगों को पार्टी के पैसे मांगने में कुछ बुराई नजर नहीं आई.