Viral News of Birthday Celebration of Dog: कहते हैं कि इंसानों से बेहतर जानवरों की दोस्ती (Animal Friendship) होती है. वह आपसे कोई अपेक्षा नहीं रखते हैं. कुछ लोग अपने पालतू जानवरों (Pet Animal) से इतना प्यार करते हैं कि उनकी देखरेख पर हर महीने बहुत से पैसे खर्च कर देते हैं. कुछ लोग तो इन जानवरों का जन्मदिन तक मना डालते हैं. चीन में एक महिला ने अपने कुत्ते का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया है. इस बेहद 'खर्चीले बर्थडे' पर महिला ने कुल £11,000 यानी 11 लाख रुपये खर्च किए.


इस बर्थडे के सेलिब्रेशन (Birthday Celebration of Dog) का वीडियो सोशल मीडिया साइट टिकटॉक (Tik Tok) पर शेयर किया गया है. इस कुत्ते का नाम Dou Dou है और महिला चीन (China) के हुनान प्रांत की है. डेली स्टार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस कुत्ते के खास बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए कुल 520 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. ड्रोन में लिखा था Dou Dou: a very happy birthday' और "Wish Dou Dou a happy 10th birthday!". यह वीडियो टिकटॉक पर अपलोड होने के बाद बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.


इस खास बर्थडे के सेलिब्रेशन के लिए कुत्ते के मालिक खुद सैंटा की ड्रेस (Santa Dress) में तैयार हुए थे. बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में लोगों ने कहा कि उन्होंने ऐसा सेलिब्रेशन किसी की शादी में भी नहीं देखा. इसके साथ ही लोगों ने कहा कि यह बेहद अजीब बात है लेकिन, कुत्ते को यह सेलिब्रेशन बहुत अच्छा लगा होगा.


इस पूरी पार्टी का आयोजन करने वाली कंपनी ने बताया कि कुत्ते की मालकिन कुत्ते के सेलिब्रेशन को बहुत खास बनाना चाहती थी. इसके साथ ही कुत्ते के बर्थडे के लिए 30 मिनट का कुत्तों की आवाज में हैप्पी बर्थडे सॉन्ग भी गाया गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस खबर के वायरल (Viral News) होने के बाद कई लोगों का कहना है कि इस कुत्ते की लाइफ कई इंसानों से बेहतर है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि महिला इन पैसों का इस्तेमाल जानवरों की चैरिटी (Animal Charity) में भी खर्च कर सकती थी.