कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने पूरी दुनिया में काफी कुछ बदल के रख दिया है और इस लॉक डाउन के दौरान एक बड़ा बदलाव यह था कि बहुत सी कंपनियां वर्क फॉर्म होम से चल रही थी. इसी शब्द के साथ में कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो ऐसा है जिसमें ऑफिस के लिए बुलावा आने पर हरजस सेठी नाम की लड़की अपना दुख इंस्टाग्राम पर मजाकिया तरीके से शेयर करती है.
वीडियो में हरजस सेठी यह कहती है कि “मेरी रूह कांप रही है, यहां घर से ही काम करके सब लोग बहुत खुश हैं. मैं कंपनी से पूछना चाहती हूं कि आप लोगों का रेवेन्यू बढ़ रहा है, ट्रांसपोर्ट का खर्चा बच रहा है, सब लोग आराम से पायजामा में काम कर रहे हैं, मैंने तो अपनी जींस वगैरह सब पैक कर के रख दी है. ऑफिस आना अब ना हो पाएगा.”
वायरल वीडियो यह बताता है कि बहुत से लोग अभी भी वर्क फॉर्म होम चाहते हैं. अपने ऑफिस में जाकर काम करने का मन नहीं है. ऑफिस के कर्मचारी यही चाहते हैं कि वर्क फॉर्म होम ही चलता रहे. हालांकि ऐसे लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है जो वर्क फॉर्म होम से ऊब गए हैं.
लेकिन सेठी ने वीडियो खत्म करने से पहले कहा कि “अगर ऑफिस वाले देख रहे हो तो प्लीज फायर मत कर देना, आज के समय में नौकरियां कहां मिलती है.” सेठी आगे कहती है कि ये वीडियो केवल इंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया था.
आपको बतादें कि इस वीडियो को 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस वीडियो को 3000 से ज्यादा लाइक मिल चुके है. पेटीएम फाउंडर विजय शेखर ने भी वीडियो लाइक किया. बहुत सारे लोगों ने कॉमेंट में बताया कि यह तो हम से जुड़ा हुआ वीडियो है.
इसे भी पढ़ेंः
चाट वाले चाचा चांटे से मशहूर, वायरल वीडियो वाले चचा की लड़ाई की असली कहानी खतरनाक है!