(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अजब गजब पाकिस्तान! प्लेन की खिड़की से बाहर निकल कांच साफ करने लगा पायलट, देखें वीडियो
Viral Video: एयरपोर्ट पर खड़े विमान की विंड शील्ड को एक पायलट प्लेन की खिड़की से बाहर निकलकर ऐसे साफ कर रहा है जैसे वो कोई बस या ट्रक हो. वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है.
Trending Video: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अक्सर अपनी अजीब हरकतों को लेकर चर्चा में रहता है. आए दिन कई सारे हास्यास्पद वीडियो पाकिस्तान से वायरल होते रहते हैं. ऐसे में गरीबी और महंगाई की मार झेल रहा पाकिस्तान अब अपनी एयर लाइन को लेकर ट्रोल हो रहा है. जहां एक एयरपोर्ट पर खड़े विमान की विंड शील्ड को एक पायलट प्लेन की खिड़की से बाहर निकलकर ऐसे साफ कर रहा है जैसे वो कोई बस या ट्रक हो. आइए आपको बताते हैं इस वीडियो को लेकर दुनियाभर में किस प्रकार से पाकिस्तान की हंसी उड़ाई जा रही है.
बस ड्राइवर की तरह हाथ बाहर निकाल प्लेन का कांच साफ करने लगा ड्राइवर
400 रुपये किलो टमाटर और 700 रुपये किलो प्याज की मार झेल रहे पाकिस्तान में लोग इस कदर महंगाई झेल रहे हैं कि लगता है वहां की आवाम ने प्लेन में बैठना भी बंद कर दिया है जिससे वहां की एयर लाइन की हालत और भी ज्यादा खस्ता हो गई है. इसकी गवाही एक वीडियो चीख चीख कर दे रहा है जहां एक पायलट प्लेन की खिड़की से अपना मुंह और हाथ बाहर निकालकर प्लेन की विंड शील्ड अपने हाथों से साफ कर रहा है.
Pilots in Pakistan are Cleaning the glass of Plane😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 2, 2024
pic.twitter.com/FMkQ8ugI2g
महंगाई की मार अब हवाई जहाज की हालत पर भी पड़ने लगी है
आपको बता दें कि पाकिस्तान की हालत इन दिनों काफी ज्यादा खस्ता है जिसकी झलक वहां की एयर लाइन की हालत में भी देखने को मिल रही है. जहां पायलट को इस कदर मजबूर होना पड़ा कि वह किसी बस ड्राइवर की तरह प्लेन की खिड़की से बाहर निकलकर उसका कांच साफ कर रहा है. अब इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं.
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अपना काम खुद से करना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा..पायलट है या बस कंडक्टर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जहां रहना भी मुश्किल हो वहां के लोग प्लेन में नहीं बैठेंगे तो हालत तो ऐसी होगी ही.
यह भी पढ़ें: 121 साल तक परिवार से दूर रही यह महिला, फिर डिलीवर हुआ 1903 में भेजा पोस्टकार्ड और...