बारिश में मेंढक तो हम सबने खूब देखे हैं, लेकिन क्या आप ने इंसान के बच्चे के आकार जितना बड़ा मेंढक कभी देखा है? अगर नहीं तो इस तस्वीर में देखिए. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर विशालकाय मेंढक की तस्वीर वायरल हो रही है. इस  तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. जानकारी के मुताबिक ये तस्वीर सोलोमन द्वीप में ली गई है. सोलोमन द्वीप पर रहने वाले ग्रामीण इतने बड़े बच्चे के आकार वाले मेंढक को देखकर हैरान है.


वहीं ये तस्वीर होनियारा के रहने वाले जिमी ह्यूगो ने खींची है. तस्वीर में एक बच्चा अपने दोनों हाथों से इस बड़े से मेंढक को पकड़े खड़ा है. ये मेंढक सामान्य मेंढकों से अलग माना जा रहा है और मेंढक की ये प्रजाति समय के साथ विलुप्त होती जा रही है. वहीं टिम्बर मिलिंग ऑपरेशन के मालिक ह्यूगो ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ये मेंढक कुछ ग्रामीणों को सूअर का शिकार करते समय मिला था. साथ ही बताया कि इसे बुश चिकन के नाम से जाना जाता है. और ये चिकन से भी ज्यादा स्वादिष्ट होता है.


फेसबुक पर वायरल हुई तस्वीर


जिमी ह्यूगो ने मेंढक की तस्वीर को फेसबुक पर शेयर किया, जिसके बाद वो वायरल हो गई. दरअसल इस मेंढक को 'कॉर्नफ़र गुप्पी' के नाम से जाना जाता है. वहीं ह्यूगो ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में बताया कि 'जहां से मैं आता हूं, वहां इसे बुश चिकन कहा जाता है.'




यूजर्स के रिएक्शन


इस वायरल तस्वीर को अब तक 800 से ज्यादा बार शेयर किया गया है और हजारों लाइक मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने तस्वीर को कमाल बताया, वहीं दूसरे यूजर ने कहा ये सोलोमन द्वीप में सबसे बड़ा पानी का मेंढक है. ऑस्ट्रेलियाई संग्रहालय में उभयचर और सरीसृप संरक्षण जीव विज्ञान के क्यूरेटर जोडी रोले ने बताया कि उन्होंने कभी भी इतना बड़ा मेंढक नहीं देखा है. ये काफी पुराना मेंढक होगा.


इसे भी पढे़ेंः


टीकों की आपूर्ति के बारे में कंपनी की नीयत को लेकर शिकायत करना निराशाजनक: भारत बायोटेक


ओडिशा में कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे 22 लाख लोग