Viral Photo: दुल्हनिया की खोज के लिए शख्स ने निकाला गजब तरीका, पूरे शहर में लगा दी होर्डिंग्स
Trending News in Hindi: सोशल मीडिया पर इन दिनों ब्रिटेन में रहने वाले मोहम्मद मलिक की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें अपनी शादी के लिए दुल्हनिया ढूंढने का विज्ञापन देते देखा जा सकता है.
Trending News: दुनियाभर के देशों में शादी करने के लिए अलग तरह के रिवाज हैं, जहां भारत में ज्यादातर परिवार अरेंज मैरिज को महत्व देते हैं, वहीं ज्यादातर देशों में लव मैरिज को परिवार वाले आसानी से मान जाते हैं. फिलहाल कई मामले ऐसे भी देखने पड़ते हैं, जिनमें सही लाइफ पार्टनर नहीं मिलने पर लोगों को मैट्रिमोनियल साइट का सहारा लेना पड़ता है.
फिलहाल इन दिनों इंग्लैंड में रहने वाला एक युवक अपनी शादी के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहा है. ब्रिटेन में रहने वाले मोहम्मद मलिक ने अपनी शादी के लिए एक अलग आइडिया निकाला है. इसके लिए उन्होंने UK के बर्मिंघम शहर में कई जगहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवा दिए हैं. जिसे लेकर वो इन दिनों चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं.
अपनी शादी के लिए दुल्हन ढूंढने का अनोखा तरीका निकालते हुए मोहम्मद मलिक ने शहर भर में विज्ञापन लगा दिया है. मोहम्मद मलिक यहीं नहीं रुके हैं, उन्होंने अपनी दुल्हनिया की खोज को पूरा करने के लिए एक वेबसाइट तक बना दी है. जिस पर सिंगल लड़कियां जो उनसे शादी करने की इच्छा रखती हैं, वह उनसे संपर्क कर सकती हैं.
इसे भी पढ़ेंः Watch: ट्रक ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट, कार सवार लोगों की बची जान, वीडियो वायरल
A NEW LEGEND IS BORN 😂
— Asjad Nazir (@asjadnazir) January 4, 2022
29-year-old British bachelor Mohammad Malik has put himself on advertising hoardings across Birmingham in the hope of finding a suitable wife (and set up a website) ⚡️🔥🌟 pic.twitter.com/UpXLiP5UiH
फिलहाल वेबसाइट के साथ ही मोहम्मद मलिक ने यूट्यूब पर भी दुल्हन की खोज को जारी रखा है. उन्होंने @Mohammad Malik नाम के यूट्यूब चैनल पर भी दुल्हन के लिए विज्ञापन दिया है. खबर लिखे जाने तक उनके यूट्यूब चैनल पर मात्र एक ही वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें वह अपने लिए एक परफेक्ट दुल्हनिया तलाश करते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Watch : 4 साल के बच्चे ने मैडम के कहने पर गाया 'गुलाबी आंखें' सॉन्ग, परफॉर्मेंस देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने