Trending Story: जिस उम्र में बच्चे पढ़ना और लिखना सीखते हैं उस उम्र में कोई बच्ची लेखक (Author) बन जाए तो क्या कहेंगे आप. जी हां ऐसा एक मामला ब्रिटेन (Britain) में देखने को मिला है. यहां एक नन्ही सी बच्ची ने न सिर्फ लेख लिखा है बल्कि अपनी खुद की किताब भी छपवाई है. पांच साल की इस छोटी सी बच्ची का नाम बेला जे डार्क (Bella J Dark) है. इसकी किताब पब्लिश होने के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है. दरअसल डार्क की पुस्तक  "द लॉस्ट कैट" (The Lost Cat) की एक हजार से अधिक प्रतियां बिकीं, जो इस श्रेणी में एक रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए न्यूनतम आवश्यकता है.


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में मिली जगह


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, डार्क ने अपनी मां, चेल्सी सिमे के साथ मिलकर पुस्तक लिखने और उसको आकर्षित करने के लिए सहयोग किया, जिसे पोर्टलैंड के एक प्रकाशक जिंजर फेयर प्रेस (Ginger Fair Press) ने प्रकाशित किया. इस किताब में एक बिल्ली के बच्चे की कहानी है जो खो जाती है और जिसके जरिए कहानी में अच्छा सबक सिखाया गया है.

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्चे ने अपनी दिल की ख्वाहिश बताई कि वो एक किताब लिखना चाहती है. पहले तो उसकी मां को यकीन नहीं हुआ लेकिन फिर जब उन्होंने उसकी लिखी कहानी को पढ़ा तो उन्हें गर्व महसूस हुआ. 




क्या है कहानी


डार्क की लिखी किताब (Book) एक बिल्ली के बारे में है जो खो जाती है और महसूस करती है कि उसे अपनी मां के बिना बाहर नहीं जाना चाहिए. जो इस कहानी का एक अच्छा का संदेश है. किताब में जितने चित्र हैं सभी डार्क (Bella J Dark) ने बनाए हैं सिवाय एक के जो उसकी अपनी बड़ी बहन लेसी ने बनाया है.


ये भी पढ़ें:


Watch: साइकिल चलाते हुए लड़की ने किया डांस, लोगों ने कहा जरा संभलकर


Watch: दूल्हे और उसके दोस्त ने किया Open Audi में डांस, फिर हुआ लाखों का चालान