Trending News: लोगों की क्रिएटिविटी की दाद देनी पड़ेगी. मिलावटी भोजन खाकर भी लोगों का दिमाग खूब दौड़ रहा है. देश-दुनिया के कोने-कोने से आए दिन लोगों की क्रिएटिविटी के अद्भुत नमूने देखने को मिलते हैं. अब शादी के इस कार्ड को ही ले लीजिए.  इंटरनेट पर यह वेडिंग कार्ड धमाल मचा रहा है. कार्ड की नींव रखने वाले व्यक्ति की क्रिएटिविटी की खूब तारीफ की जा रही है. आपने एक से एक वेडिंग कार्ड देखे होंगे, मगर ऐसा कार्ड शायद ही पहले कभी देखा हो.


एक ट्विटर यूजर ने इस शादी के मेन्यू कार्ड को पोस्ट किया है. इस मेन्यू कार्ड की झलक सामने आते ही यह वायरल हो गया. इस दो से डाई इंच चौड़ी और 30 सेमी लंबी लकड़ी की स्केल पर जिस करीने के साथ शादी का मेन्यू कार्ड छापा गया है वह काबिले तारीफ है.


यह भी पढ़ें: Watch: 6 शेरनियों के बीच बेखौफ मस्ती करती रही लड़की, देखकर लोग बोल रहे- 'ये लड़की नहीं, खुद शेर है'


मेन्यू कार्ड में दी गई व्यंजनों की पूरी लिस्ट


आम तौर पर शादी के मेन्यू कार्ड में आपको केवल यह बताया जाता है कि नाश्ता इतने बजे और रात्रि भोजन इतने बजे शुरू होगा, लेकिन इस मेन्यू कार्ड की खासियत ये है कि शादी में आपको क्या-क्या लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे उनकी सूची भी दी गई है. व्यंजनों की लिस्ट में मछली कालिया, तले हुए चावल, मटन मसाला और आम की चटनी शामिल है. मेन्यू कार्ड पोस्ट करने के साथ ट्विटर यूजर ने इसके कैप्शन में लिखा- मापें और फिर खाएं.






शादी कब की हो गई मगर कार्ड के हो रहे चर्चे


असल में यह शादी का कार्ड पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सुष्मिता और अनिमेष की शादी का है, जो साल 2013 में हुई थी. शादी तो हंसी-खुशी संपन्न हो गई मगर कार्ड के चर्चे अभी तक हो रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स शादी के इस अनोखे कार्ड और कार्ड के रचियता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने इसके फोटो के कमेंट में लिखा- अगर कोई ज्यादा खाना चाहता है तो कृपया इस स्केल का इस्तेमाल न करें.


यह भी पढ़ें: Viral Photo: सिनेमाघर में पहुंचकर टिकट मांगने लगा कुत्ता, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल