Viral photos: कृषि कानून को वापस लेने के फैसले पर मौज लूटने लगा सोशल मीडिया, मीम देख हंसते हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Viral Photos: पिछले एक साल से दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर किसान कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. अब पीएम ने इस कानून को वापस लेने का ऐलान कर दिया है.
![Viral photos: कृषि कानून को वापस लेने के फैसले पर मौज लूटने लगा सोशल मीडिया, मीम देख हंसते हंसते हो जाएंगे लोटपोट Viral photos: Social media started looting the fun on the decision to withdraw the agriculture law, you will laugh and laugh after seeing the meme Viral photos: कृषि कानून को वापस लेने के फैसले पर मौज लूटने लगा सोशल मीडिया, मीम देख हंसते हंसते हो जाएंगे लोटपोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/1d2e9563bcfa790c1196e5279654ff18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Photos: तीन कृषि कानूनों की वापसी के एलान के बाद विपक्ष लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसके अलावा देश के अलग अलग राज्यों से जश्न मनाने की तस्वीरें भी सामने आ रही है. तो वहीं 1 साल के लंबे संघर्ष के बाद मिली इस जीत को सेलिब्रेट करने में सोशल मीडिया (Social Media) कैसे पीछे रह सकता है. दरअसल पीएम (PM) के संबोधन के बाद से ही ट्वीटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. कई यूजर इस फैसले से खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी ट्विटर के अंदाज में ही जाहिर भी किया है. ट्वीटर अंदाज से मतलब है कि उन्होंने अलग अलग मीम्स शेयर कर इस फैसले पर खुशी जाहिर की है.
दरअसल पिछले एक साल से दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर किसान कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. अब पीएम ने इस कानून को वापस लेने का ऐलान कर दिया है. पीएम ने यह फैसला गुरु नानक जयंती के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए लिया. इस ऐलान के बाद ही सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया देने लगे.
मुक्ति नामक एक यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा कि भक्त जो इस कानून को डिफेंड करने में लगे थे.
Bhakts who defended #FarmLaws 😂 pic.twitter.com/iGHTsL238x
— ɱᴜᴋɪʟ🌹 (@ComradeMukil) November 19, 2021
उमर नाम के यूजर ने इस कानून का सपोर्ट कर रहे लोगों पर तंज कसते हुए एक मीम शेयर किया.
Every Bhakts to pm🤣😂 #FarmLaws pic.twitter.com/yI7qhRK4Rq
— Umar (@Umar00040315) November 19, 2021
डॉ अचंभित नाम के यूजर ने 'ये बिक गई है गवरमेंट' के फेमस डायलॉग के साथ एक मीम शेयर किया है.
All bhakts right now:#FarmLaws pic.twitter.com/oRgROBoZBZ
— Dr. Achambit (@DrAchambit) November 19, 2021
यूजर शुभम जैन ने बिगबॉस फेम शहनाज गिल का वायरल डायलॉग शेयर करते हुए लिखा, "इस वक्त भक्तों की हालत.
#FarmLaws
— Shubham Jain (@Shubham09273730) November 19, 2021
Condition of andh bhakts be like pic.twitter.com/LejPjlXYuS
तीन कृषि कानूनों को रद्द करने का एलान
वहीं दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार ने भले ही तीन कृषि कानूनों को रद्द करने का एलान कर दिया है. लेकिन, मोदी सरकार को लेकर किसानों की नाराजगी कम नहीं हुई है. आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानून के खिलाफ चली लड़ाई में हुई 700 किसानों की मौत के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ कर दिया है कि उनकी जब तक उनकी सभी मांगें नहीं मानी जाती हैं तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें:
Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह का बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना तय, इस तरह हो सकता है समझौता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)