Dance Video: पुलिस थाने के अंदर ठुमके लगते हुए दिखी 'डांस गर्ल', वीडियो देख हरकत में आई पुलिस
Video: देश की युवा पीढ़ी में रील्स बनाने को लेकर अलग ही पागलपन देखने को मिल रहा है. थाने के परिसर में रील्स के लिए ठुमके लगते हुए लड़की का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
Viral Video: अगर आप इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं तो आपको हर रोज सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर अनोखे वीडियो वायरल होते हुए दिखते होंगे. इंटरनेट पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो लोगों को इतना पसंद आ जाता है की यूजर्स उसे देखने के बाद जमकर शेयर भी करते हैं. इस बीच इंटरनेट पर थाने परिसर के अंदर एक लड़की के नाचने का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
बिहार में छपरा थाने के परिसर का वीडियो वायरल
मौजूदा समय में देश की युवा पीढ़ी में रील्स बनाने को लेकर अलग ही पागलपन देखने को मिल रहा है. इंटरनेट पर डांस से जुड़े कई रील्स आए दिन वायरल होते रहते हैं. इस बीच इंटरनेट पर बिहार के छपरा थाने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. थाने के परिसर में रील्स के लिए ठुमके लगते हुए लड़की का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
जानिए पूरा मामला
ये पूरा मामला बिहार के जिला छपरा के कोपा थाने का है जहां एक लड़की थाना परिसर में डांस का रील बना रही है. रील वायरल होते ही पुलिसकर्मियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. छपरा के कोपा थाने में रील बनाने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग हरकत में आई. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पड़ताल के बाद ये लगा पता
छानबीन के बाद ये मालूम पड़ा, यह वीडियो किन्नर लाली रावत का निकला है, जो की दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही हैं. दरअसल, हाल ही में एक घटना के दौरान वह दिल्ली से कोपा थाना आई थी. जहां प्रेम विवाह मामले को लेकर किन्नरों ने हंगामा किया था और तीन दिन तक पुलिस थाने के आसपास जमे रहे थे. इसी दौरान किन्नर लाली रावत ने सुबह के समय पुलिसकर्मियों से छुपकर वीडियो बनाया था. जो की इस समय सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया था और कई सवाल खड़े हो रहे थे. इस पूरे मामले की खबर जब जिले एसपी गौरव मंगला तक पहुंची तो उन्होंने जांच की बात कही है. उन्होंने कहां मामले की तह तक जाकर उचित करवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: प्री वेडिंग शूट के चक्कर में नप गए डॉक्टर कपल, स्वास्थ्य मंत्री ने नौकरी से निकाला, लोग बोले- 'सही किया इनके साथ'