US News: अमेरिका के न्यू हैम्पशायर के एक दंपति से न्यूजीलैंड एयरलाइन द्वारा वापसी फ्लाइट बदलने के लिए 8,000 डॉलर (तकरीबन 6 लाख 62 हजार 771 रुपया) लिया गया. दरअसल चार महीने के लिए छुट्टी मनाने आए एक जोड़ी को अचानक पता चला कि उनकी पत्नी के पित्ताशय में कैंसर है और उनके पास केवल चार महीने बचे हैं.


डेढ़ महीने में ही आना पड़ा वापस 


टॉड (75) और पेट्रीसिया (60) चार महीने की छुट्टी मनाने के लिए फ्लाइट से बिजनेस क्लास में न्यूयॉर्क से ऑकलैंड आए थे. अभी इनकी छुट्टियां और मौज-मस्ती शुरू ही हुई थी कि अचानक उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी को कैंसर है. जिसके बाद उन्होंने अपने सारे प्लान कैंसिल कर दिए और वापस घर लौटने का फैसला लिया और अपनी वापसी के लिए एयरलाइन से संपर्क किया.


एयरलाइन ने नहीं की कोई मदद 


टॉड ने जब अपनी वापसी फ्लाइट की तारीख बदलने के लिए और पहली फ्लाइट बुक करने में मदद के लिए न्यूजीलैंड एयरलाइन को फोन किया, तो उन्हें काफी ज्यादा पैसा भुगतान करने के लिए बोला गया. स्थानीय न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, टॉड ने बताया कि पहली कॉल पर ही मैंने अपने पत्नी की स्थिति के बारे में उन्हें बताया और उनसे कहा कि मुझे घर जाना है. आगे टॉड ने बताया, 'जिसके बाद उन लोगों ने मुझे कुछ देर इंतजार कराया, जिसके बाद मुझे कुछ ऐसा सुनना पड़ा, जिसकी मुझे जरा भी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने बताया कि दूसरी फ्लाइट बुक करने के लिए मुझे ज्यादा भुगतान करना होगा. यह बातें सुनने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा था कि में क्या करूं, क्योंकि एक ओर मेरी पत्नी की तबियत खराब और दूसरी ओर इतना बड़ा भुगतान करना मेरे लिए एक चुनौती बन गया".


वापसी के लिए 8 हजार डॉलर का किया भुगतान 


टॉड ने बताया कि एयरलाइन की ग्राहक सेवा से बहुत कम मदद मिली और उन्होंने अमेरिका वापस लौटने के लिए 8,000 डॉलर का भुगतान किया. यह किराए का लगभग दोगुना था. टॉड ने बताया कि वे लोग निर्दयी या असभ्य नहीं थे, परंतु उन लोगों का कहना था कि यहां ऐसा ही होता है और हम कुछ नहीं कर सकते.


एयरलाइन कंपनी ने मांगी माफी


एयरलाइन ने बयान जारी कर दंपति से माफी मांगी और अमेरिका पहुंचने के बाद दंपति को पूरा शुल्क वापस कर दिया. साथ ही एयरलाइन कहा कि यह स्पष्ट है कि हम अपने यात्रियों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और इस मामले में हमारी नीतियां काम नहीं आई हैं.


ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'मोदी का परिवार', यूजर्स ने इस अंदाज में कही 'मन की बात'