Viral Post: सीरियल नंबर के साथ समोसे का पोस्ट हुआ वायरल, लोग दे रहें है मजेदार रिएक्शन
Viral Post: क्या आपने कभी ऐसा समोसा खाया है जिसमें सीरियल नंबर डला हो. ऐसा ही समोसे का एक पोस्ट आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर जमकर इस पोस्ट को लेकर अपना रिऐक्शन दे रहे हैं.
Viral Post: देश में समोसा हमारे खानपान का एक अहम हिस्सा है. साथ ही अगर हम अलग अलग प्रोडक्ट की बात करें तो आज हर किसी के साथ एक सीरियल नंबर भी आता है. जो कि अपने आप में यूनिक होता है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा समोसा खाया है जिसमें सीरियल नंबर डला हो. ऐसा ही सीरियल नंबर डले समोसे का एक पोस्ट आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर जमकर इस पोस्ट को लेकर अपना रिऐक्शन दे रहे हैं.
ट्विटर पर नितिन मिश्रा नाम के एक यूजर ने ये पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने सीरियल नंबर डले समोसे की फोटो डाली हैं. साथ में उन्होंने लिखा, "मैंने जिन समोसों का ऑर्डर दिया था उनमें सीरियल नंबर डला हुआ है. क्या टेक मेरे हलवाई से दूर रह सकता है." नितिन मिश्रा ने एक सितंबर को ये पोस्ट डाला था और तब से अब तक इसे 12,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
समोसा बनाने वाले रेस्टौरेंट ने भी किया रिप्लाई
साथ ही पोस्ट पर लोग लगातार अपने कमेंट भी शेयर कर रहे हैं. समोसा बनाने वाले रेस्टौरेंट समोसा पार्टी ने भी इसके बाद इस पोस्ट पर अपना मजेदार रिप्लाई दिया है. रेस्टौरेंट ने लिखा, "टेक ने जब से सोनार्स (Sonars) में एंट्री की है, तब से हमारे अंदर मौजूद हलवाई को फोमो (FOMO) हो गया है."
वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ये बेहद डरावना है, "अब अगला क्या है रसगुल्ला वो भी क्यूआर कोड के साथ."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "टेक इनेबल्ड समोसा, SaaS- समोसा आस ए सर्विस."
यह भी पढ़ें