अजगर बेहद ही खतरनाक और नरभक्षी जीव होता है, अगर कोई एक बार इसकी जकड़ में आ जाए तो सीधा यमलोक के दर्शन होते हैं और मौत का फरिश्ता ही उसे अजगर की पकड़ से छुड़वा सकता है. अजगर को अगर कोई आंखों से देख ले तो कमजोर दिल वाले शख्स का तो मानों दम ही निकल जाए. मोटा शरीर, चलने की डरावनी अदा और मुंह से मौत का पैगाम देती डरावनी जीभ.
सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसे में अगर हम आपको अजगर का वो रूप दिखा दें जो आज से पहले आपने देखा न हो तो आप कैसा महसूस करेंगे. यकीन मानिए, अजगर का यह रूप देखकर आप एक बार के लिए एनाकोंडा को भूल जाएंगे. अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
पेड़ पर चढ़ा डरावना अजगर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक लंबा और मोटा अजगर एक पेड़ पर चढ़ने की भरपूर कोशिश कर रहा है. इस कोशिश में वो जमीन से इतना ऊपर खड़ा हो गया है कि 6 फीट के आदमी से आराम से आंख से आंख मिला ले. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अद्भुत और रोमांचक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल अजगर को पेड़ पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब
यह घटना भारत के ग्रामीण इलाके अदरी गांव की बताई जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि अजगर बड़ी आसानी और फुर्ती से पेड़ की शाखाओं पर चढ़ रहा है, जिसे देखना एक तरफ रोमांचकारी तो दूसरी तरफ डरावना भी है.
यूजर्स के आ गए पसीने
वीडियो को _tarik_pathan_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 4 लाख 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो को लेकर कई लोग अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....कौने जिले का गांव है भाई, इस पर यूजर ने रिप्लाई करते हुए घटना बांदा जिले की बताई. एक और यूजर ने लिखा.....भाई जिंदा निगल जाएगा ये तो. एक और यूजर ने लिखा.....इसे पकड़कर कहीं दूर छोड़ आओ, बस्ती के पास वाले जंगल में रहेगा तो कोई घटना घटित हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल