Trending Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक स्क्रीनशॉट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जहां एक शख्स ने डेटिंग ऐप के बायो में खुद को सोशलिस्ट करार दे दिया, इसके बाद इंटरनेट पर यह बहस छिड़ गई कि खुद को समाजवादी बताना कहां तक सही है. शख्स की इस हास्यास्पद हरकत ने शायद उसे यह विश्वास दिला दिया होगा कि समाजवाद का व्यक्ति के गुणों से ज्यादा कुछ लेना देना नहीं होता.


खुद को समाजवादी बता ट्रोल हुआ शख्स


बता दें कि बम्बल पर एक व्यक्ति ने अपने बायो में खुद को सोशलिस्ट बताया, पोस्ट के बाद उस शख्स की बातचीत भी दिखाई गई है, जिसमें वह खुद को इस बायो के लिए 50-50 मानता है. बम्बल पर एक यूजर का बायो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस अज्ञात और अनाम यूजर ने गलती से राजनीतिक विचारधारा "सोशलिस्ट" को एक व्यक्तित्व विशेषता या कहें कि अपनी पर्सनालिटी के तौर पर समझा जो किसी ऐसे व्यक्ति को दर्शाता है जो सामाजिक रूप से मिलनसार है. पोस्ट इसलिए भी  वायरल हुआ क्योंकि बम्बल यूजर ने गलती से अपने बायो में "सोशलिस्ट" लिख दिया. यह गलती तब सामने आई जब उस व्यक्ति के बम्बल बायो का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा.






मजेदार बातचीत से बना माहौल


पोस्ट में उस शख्स और दूसरे यूजर के बीच एक मजेदार बातचीत भी शामिल है. जब उससे सीधे पूछा गया कि क्या वह सोशलिस्ट है, तो उस व्यक्ति ने जवाब दिया, "यह 50-50 नहीं कह सकता. बल्कि वह एक समय की मांग के हिसाब से सामने लाई जाने वाली क्वालिटी है. " इसे पढ़कर यूजर हैरान रह गया और शख्स से फिर पूछा, "क्या? आपको लगता है कि समाजवादी सोशलिस्ट होना है?" इसके अलावा यूजर ने बायो में खुद को हिंदू और बच्चे चाहने वाला भी लिखा है. शख्स को क्रिकेट खेलना भी पसंद है, लेकिन वह समाजवादी है.


मैं रोज काम पर जाता हूं इसलिए मैं कम्युनिस्ट हूं


पोस्ट को Emo Bois of India नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं हजारों लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट के मजे लेते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मैं रोज काम पर जाता हूं, इसलिए मैं कम्युनिस्ट हूं. एक और यूजर ने लिखा...मैं रोज रिक्शा चलाता हूं इसलिए मैं मिलनसार हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बस कर दो, इतना भी ट्रोल नहीं करना था.


यह भी पढ़ें: सागर की गहराई में भी शान से लहराया तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस से पहले इंडियन कोस्ट गार्ड ने वीडियो किया शेयर