भारत वर्तमान में कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह से जूझ रहा है. गुरुवार को देश में 3.14 लाख नए कोविड केस सामने आए है. इस गंभीर स्थिति के चलते हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है, खासकर मामलों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी हो रही है. इस बीच डॉक्टरों के गाने और डांस करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.


डॉक्टरों के डांस वीडियो


एक डांस वीडियो में देश के 60 डॉक्टरों ने देश की अलग अलग जगहों से हिस्सा लिया है. उन्होंने फैरेल विलियम्स के हैप्पी गाने पर डांस किया. डॉक्टरों के चेहरे पर नजर आ रही मुस्कान बताती है कि ये बुरा दौर जल्द चला जाएगा. वहीं दूसरे डांस वीडियो को पिछले साल शूट किया गया था, जिसे डॉ. सैयद फैजान अहमद ने ट्विटर पर साझा किया था. जबकि वीडियो में डॉ अरूप सेनापति ने ऋतिक रोशन फिल्म युद्ध के गाने घुंघरू पर पीपीई किट पहन कर डांस किया था. ये तीसरा वीडियो गुजरात के वडोदरा के पारुल सेवाश्रम अस्पताल में शूट किया गया था और लोकप्रिय मुंबई के फोटोग्राफर वायरल भयानी ने पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया था. इसमें कई स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ताओं ने मरीजों को मानसिक शांति देने के लिए 'सोचना क्या जो हो गया है जाएगा' गाने पर डांस किया. जबकि चौथा वीडियो केरल के त्रिशूर मेडिकल कॉलेज के गलियारे में शूट किया गया था, जिसमें दो मेडिकल छात्रों को डांस करते दिखाया गया है. ये सभी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं और कोविड मरीजों का हौसला बढ़ा रहे हैं.



डॉ अहमद में ट्विटर पर डांस का वीडियो किया शेयर



इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो  किया शेयर



इन्होंने भी इंस्टा पर वीडियो किया शेयर



जागरूकता फैलाने वाले वीडियो वायरल


डांस वीडियो के अलावा कुछ डॉक्टरों ने जागरूकता क्लिप भी पोस्ट की है और लोगों से इस मुश्किल के समय में सावधानी बरतने की अपील की है. मुंबई की डॉ. तृप्ति गिलाडा ने के लोगों से मास्क पहनने और बाहर जाने से परहेज करने का आग्रह किया है. वहीं दिल्ली की डॉक्टर सांद्रा सेबेस्टियन ने अपने पोस्ट में अस्पताल के वार्ड की एक तस्वीर साझा की और लोगों से अनुरोध किया कि घातक महामारी के मद्देनजर बाहर जाने पर सिर्फ मास्क पहनें.



भारत के 10 राज्यों में सबसे ज्यादा कोविड केस


गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और राजस्थान समेत दस राज्य महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और ये एक दिन में रिपोर्ट किए गए नए संक्रमणों का 80.76 प्रतिशत है.


इसे भी पढे़ेंः


एमपी: कोरोना संक्रमण ने ली मां की जान, दुखी बेटी ने उठाया ये खौफनाक कदम


जींद के सरकारी अस्पताल से चोरी वैक्सीन बरामद, चोर ने कहा- सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है