कोविड अस्पताल में सीए की परीक्षा की तैयारी करता दिखा स्टूडेंट, तस्वीर हुई वायरल
इंटरनेट पर एक तस्वीर ने लोगों को प्रोत्साहित किया है. दरअसल कोविड अस्पताल में सीए का स्टूडेंट पढ़ाई करता नजर आ रहा है. उसके बेड पर कॉपी और सीए की किताब रखी हुई हैं.
कोविड महामारी के बीच इंटरनेट पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसने इस कठिन समय में हिम्मत बनाए रखने और अपने लक्ष्य पर फोकस रखने की सीख दी है. दरअसल वायरल तस्वीर को साल 2013 बैच के आईएएस अधिकारी विजय कुलंगे जो अब ओडिशा के गंजम के जिला मजिस्ट्रेट हैं, उन्होंने ने शेयर की है. ये तस्वीर कोविड अस्पताल की है जहां बेड पर ये शख्स सीए की परीक्षा की तैयारी करता दिख रहा है. उसके बेड पर कॉपी, कैलकुलेटर और किताबें रखी नजर आ रही हैं.
वहीं आईएएस अधिकारी ने बताया कि जब उन्होंने एक कोविड अस्पताल का दौरा किया था तब वो इस शख्स से मिले थे और इतनी भयानक महामारी के बीच इस स्टूडेंट के समर्पण को देख काफी खुश हुए और उसकी सराहना की.
जानकारी के मुताबिक इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मंगलवार को सीए फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.देश में कोविड की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया गया है. साथ ही अधिसूचना में कहा गया है कि स्थिति की समीक्षा की जाएगी और नए तरीके से तारीखों की घोषणा की जाएगी.
आईएएस अधिकारी ने शेयर की तस्वीर
आईएएस अधिकारी ने अपने ट्विटर पर तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा 'सफलता संयोग नहीं है, लेकिन समर्पण की आवश्यकता है', आगे लिखा 'सफलता मिलने के बाद व्यक्ति अपने दर्द को भूल जाता है, सफलता केवल औपचारिकता है'.
तस्वीर हुई वायरल
ये तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो गई जिसे 32.9k लाइक और 4,500 से ज्यादा रीट्वीट मिले हैं. वहीं कई यूजर्स इस शख्स के समर्पण की प्रशंसा कर रहे है. एक यूजर ने लिखा ये महत्वपूर्ण है कि हम वास्तविक रूप में सफल होने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें, वहीं दूसरे यूजर ने तस्वीर की आलोचना की और इसे विषाक्त उत्पाद बताया.
इस यूजर ने तस्वीर की आलोचना की
इसे भी पढ़ेंः
बॉलीवुड में रिया चक्रवर्ती को नहीं मिल रहा काम, एक्ट्रेस ने फिल्मों के लिए हैदराबाद का रुख किया