Viral Video: टैको बेल के कर्मचारी ने नौकरी के आखिरी दिन को बनाया स्पेशल, किचन के सिंक में लगाई छलांग
इंटरनेट पर एक बेहद फनी वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कर्मचारी ने अपनी नौकरी के आखिरी दिन को सिंक में कूद कर यादगार बनाया है.
यूएस के वेस्ट वर्जीनिया में टैको बेल में काम करने वाले कर्मचारी ने अपनी नौकरी के आखिरी दिन को खास बनाने के लिए कुछ ऐसा किया, जो शायद ही किसी ने कभी करने का सोचा होगा. इस 20 साल के स्टीवन पौली ने 14 जून को फास्ट फूड रेस्तरां टैको बेल में अपने काम के आखिरी दिन को झागदार पानी से भरे एक सिंक में कूद कर मनाया है. दरअसल स्टीवन ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी और वो अपने आखिरी दिन को यादगार बनाना चाहता था, इसलिए उसने सिंक में कूद कर कुछ अलग कर दिखाया.
वीडियो में स्टीवन एक स्टैंड पर खड़ा हो कर कुछ कहता है और फिर कुछ ही पलों में वो पास में बने सिंक जिसमें झागदार पानी है, उसमें कूद जाता है. इसकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. साथ ही यूजर्स को काफी फनी भी लग रहा है. जानकारी के मुताबिक इसका वीडियो पहले टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था और अब ये इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो हुआ वायरल
इंस्टाग्राम पर वीडियो देख यूजर ढ़ेर सारे फनी कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं टिकटॉक पर वायरल वीडियो को 17 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जानकारी के मुताबिक स्टीवन पॉली ने टैको बेल में तीन साल तक काम किया है.
स्टीवन ने दी सफाई
स्टीवन ने एक इंटरव्यू में बताया कि कई लोगों ने वीडियो देख उनकी आलोचना की है, लेकिन उन्हें अपनी शिफ्ट में मस्ती करना पसंद है. और नौकरी छोड़ने से पहले उन्होंने नोटिस दिया था और आखिरी दिन अपना सारा काम भी पूरा किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने सिंक में कूदने की पहले से कोई योजना नहीं बनाई थी बल्कि अचानक से उनका मन कुछ खास करने का हुआ और इसलिए वो सिंक में कूद गए.
इसे भी पढ़ेंः
शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा से कहा- आप हमारी दुनिया हैं, शेयर की खूबसूरत Family Photo