फ्रांस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस वैक्सीन के प्रति लोगों के डर और हिचकिचाहट को दूर करने के लिए एक विज्ञापन अभियान शुरू किया है. इसका सकारात्मक मेसेज पूरी दुनिया को वैक्सीन के लिए जागरुक कर रहा है. दरअसल स्वास्थ मंत्रालय के अधिकारियों ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोग वैक्सीन लगवाने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो हमें बेहतर कल के निर्माण के प्रति प्रोतसाहित कर रहा है, साथ ही इसमें वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाजार, कार्यालय, थिएटर, विश्वविद्यालय हॉल और स्टेडियमों को खुलते हुए दिखाया गया है. जानकारी के मुताबिक ऐसा पहली बार नहीं है जब मंत्रालय ने ऐसे प्रोत्साहित करने वाले वीडियो को शेयर किया है. पहले भी उसने कई इमोशनल वीडियो शेयर किए हैं.
वीडियो को मिले 1.3 लाख व्यूज
9 जून को साझा की गई इस क्लिप को 1.3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिसमें यूजर्स वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने में मंत्रालय के रचनात्मक प्रयासों की सराहना कर रहे हैं. वीडियो फ्रेंच में होने के बाद भी इसने इंटरनेट पर कई लोगों के दिलों को छू लिया है.वहीं वीडियो के साथ कैपश्न दिया गया है, जिसमें लिखा है कि 'प्रत्येक वैक्सीन लगवाने से जिंदगी फिर से शुरू हो सककी है, तो हम सभी को वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए'.
कई बड़ी हस्तियों ने वैक्सीनेशन के लिए किया प्रोत्साहित
जानकारी के मुताबिक वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का विज्ञापन अभियान शुरू करने वाला फ्रांसीसी मंत्रालय अकेला नहीं है. इससे पहले कई ब्रांड, कंपनियां और यहां तक कि मशहूर हस्तियां भी वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आई हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Modi-Yogi Meeting: आज पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, क्या कैबिनेट में बड़े फेरबदल के संकेत हैं!
खुद से कोरोना टेस्ट करने वाले डिवाइस CoviFind को ICMR से मिली मंजूरी, जानिए कितनी होगी इसकी कीमत