Viral: 37वीं बार दूल्हा बने शख्स ने अपने 126 पोते-पोतियों के सामने रचाई शादी, वीडियो देख हैरान हुए यूजर्स
इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहे शख्स ने 37वीं बार शादी की है. वहीं वीडियो देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में नजर आ रहे शख्स ने 37वीं बार शादी की है. इस शख्स की इस हरकत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं उसकी शादी के दौरान उसके 126 पोते-पोतियां, 35 बच्चे और 28 पत्नियां मौजूद रही.
![Viral: 37वीं बार दूल्हा बने शख्स ने अपने 126 पोते-पोतियों के सामने रचाई शादी, वीडियो देख हैरान हुए यूजर्स Viral: The man who became the groom for the 37th time got married in front of his 126 grandchildren, users were surprised to see the video Viral: 37वीं बार दूल्हा बने शख्स ने अपने 126 पोते-पोतियों के सामने रचाई शादी, वीडियो देख हैरान हुए यूजर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/4f605b83159317a36f5dc0ff39af757a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इनदिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बार -बार देखा जा रहा है, वहीं वीडियो किसका है, कब बनाया गया और कहां से है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इस वायरल वीडियो ने सब लोगों को हैरान जरूर कर दिया है. दरअसल इस वीडियो में नजर आ रहे शख्स ने 37वीं बार शादी की है. इस शख्स की इस हरकत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं उसकी शादी के दौरान उसके 126 पोते-पोतियां, 35 बच्चे और 28 पत्नियां मौजूद रही.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इस शख्स का पूरा परिवार बढ़चढ़ कर उसकी शादी समारोह में हिस्सा ले रहा है. इस दौरान उसकी सब पत्नियां उसके सामने खड़ी नजर आ रही है.वहीं जहां एक तरफ वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, दूसरी तरफ वीडियो में दावा किया गया है कि उन्होंने पहले 36 बार शादी की थी और उनका एक बड़ा परिवार है. नई दुल्हन समेत अब 29 पत्नियां, 35 बच्चे और 126 पोते-पोतियां साथ रह रहे हैं.
आईपीएस ऑफिसर ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. जहां उन्होंने लिखा है कि 'ब्रेवस्ट मैन…28 पत्नियों, 35 बच्चों और 126 पोते-पोतियों के सामने 37वीं शादी की'
यूजर्स ने की शख्स की निंदा
इस वीडियो को देख लोग हैरान होने के साथ साथ हंस भी रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ने ऐसे काम की आलोचना की है. जबकि अन्य यूजर्स आश्चर्यचकित रह गए कि क्या 21 सेंचुरी में ऐसा संभव है.
इसे भी पढ़ेंः
विश्व चैंपनियन रहे विश्वानाथन आनंद से शतरंज खेलेंगे Aamir Khan, 13 जून को होगा मुकाबला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)