हर्ष गोयनका ने पूछी वापस ऑफिस ना जाने वजह, ट्विटर पर मिले ये मजेदार जवाब
हर्ष गोयंका ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, इसमें लोगों के फिर से ऑफिस न जाने के कारण बताए गए हैं. यूजर्स तस्वीर में दिए जवाबों को काफी फनी मान रहे हैं.
देश में कोरोना वायरस के आने के बाद से ही कई संगठनों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा था, जो कि आज भी चल रहा है. ऐसा इसलिए कहा गया था जिससे लोग खुद को क्वारंटाइन करके घर पर रहें और कोविड 19 को बढ़ने से रोकने में मदद करें. इसी विषय को लेकर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने इंटरनेट पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन वजहों को बताया गया है कि लोग वापस ऑफिस क्यों नहीं जाना चाहते हैं.
दरअसल आरपीजी समूह के अध्यक्ष हर्ष गोयंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर लोगों को हंसाने वाली पोस्ट शेयर करते हैं. 20 मई को उन्होंने वापस ऑफिस जाने पर लोगों के विचार शेयर किए हैं. उन्होंने एक पाई चार्ट की तस्वीर शेयर की है, जिसके अंदर लोगों की प्रतिक्रियाएं दी गई हैं.
ट्विटर पर शेयर की तस्वीर
हर्ष गोयंका ने तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया. साथ ही कैप्शन दिया कि 'मैंने लोगों से पूछा कि वो वापस ऑफिस क्यों नहीं जाना चाहते'. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की उसमें लोगों ने बड़े फनी जवाब दिए हैं, जैसे 'मुझे पूरी पैंट पहननी होगी', 'ट्रैफ़िक में समय क्यों बर्बाद करें', 'मुझे अपने परिवार के आसपास रहना पसंद है', और 'मैं सहकर्मियों से नहीं मिल कर खुश हूं'.
यूजर्स के रिएक्शन
इस ट्वीट को 1,200 से ज्यादा लाइक और कई सौ रीट्वीट मिले हैं. वहीं हर्ष गोयंका के फैंस ने भी ट्वीट पर अपने विचार कमेंट्स के जरिए दिए हैं. एक यूजर ने कहा कि उन्हें नहीं पता उनके कपड़े फिट होंगे या नहीं. वहीं दूसरे यूजर ने अपने शूज अनफिट होने की बात कही है.
इस यूजर ने कहा मुझे नही पता मेरे जूते और मेरे जीन्स कहा है ?
इस यूजर ने कहा मेरी पैंट फिट बैठेंगी या नही
इस यूजर ने कहा मेरे जूते फिट नही बैठेंगे
इसे भी पढ़ेंः
बांग्लादेश के मंत्री ने पेश की रिपोर्ट, कहा - प्रति व्यक्ति आय में हमारा देश भारत से आगे