कोरोना वायरस ने हम सबकी जिंदगी ऐसे बदली है जिसकी शायद किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. हमारी जीवनशैली से लेकर हमारे सामाजिक जीवन तक, जीवन के प्रति हमारे दृष्टिकोण से लेकर हम क्या सोचते हैं, क्या चाहते हैं इन सब पर कोविड का असर दिखने लगा है. दरअसर इन दिनों एक खास विज्ञापन वायरल हो रहा है. ये विज्ञापन शादी से जुड़ा है जिसमें एक रोमन कैथोलिक महिला ने अपने ही धर्म के व्यक्ति से शादी की मांग की है, लेकिन एक अतिरिक्त शर्त भी रखी है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.
महिला ने लिखा कि उसे पहले ही कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं और अब वो एक ऐसे दूल्हे की तलाश में है जिसने कोविशील्ड की दोनों डोज लगवा ली हों. महिला का ये शादी से जुड़ा विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक ये एड 4 जून 2021 को एक अखबार के वैवाहिक कॉलम में छपा था, जिसमें स्वरोजगार महिला ने खुद के धर्म के दूल्हे की तलाश की बात कही और साथ ही उसके वैक्सीनेटेड होने की शर्त भी रखी.
शशि थरूर ने किया ट्वीट
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्विटर पर इस एड की तस्वीर शेयर की और लिखा 'वैक्सीनेटेड दुल्हन वैक्सीनेटेड दूल्हे की तलाश कर रही है! इसमें कोई संदेह नहीं है कि पसंदीदा शादी का उपहार बूस्टर शॉट होगा! लेकिन क्या यही है हमारा न्यू नॉर्मल?'.
यूजर्स के रिएक्शन
इस मैट्रिमोनियल एड की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और कई लोगों ने थरूर की पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा 'वो एक स्नातकोत्तर, स्वतंत्र दूल्हे की तलाश में है, जिसने कोविशील्ड की दोनों डोज ली हों'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'कौन जानता था कि वैक्सीन लगवाना उन लोगों के लिए भी जरूरी होगा जो शादी करना चाहते हैं'.
एड के बारे में जानकर लोगों ने ऐसे-ऐसे रिएक्शन दिए जो बताते हैं कि इस एड को लेकर लोग हैरान हैं.
एक यूजर ने इसे पढ़कर कुछ इस तरह का रिएक्शन दिया है.
इसे भी पढ़ेंः
बॉलीवुड किस्से | क्यों नुसरत जहान अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पायीं थीं ?