अमेरिका के फ्लोरिडा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिकअप ट्रक सेफ्टी नियमों को ताक पर रखता दिख रहा है. वीडियो में ट्रक अन्य गाड़ियों से आगे निकलने की कोशिश करता है, लेकिन तेज स्पीड होने की वजह से वो सड़क किनारे मिट्टी के ढेर से टकरा जाता है. इस दौरान वो हवा में मिट्टी उड़ाता और कई चीजों से टकराता नजर आ रहा है.
लापरवाही का ये आलम 13 अप्रैल को कैमरे में कैद किया गया है. वीडियो में देख पता चलता है कि इस बेपरवाह ट्रक को सड़क पर किसी की जान की परवाह नहीं है. वीडियो को घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है. वीडियो बनाने वाले शख्स ने बताया कि ये वीडियो उस समय का है जब हाइवे पर ये पिकअप ट्रक गाड़ियों को ओवरटेक करने में लगा था. इसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर चल रही स्कूल बस भी इसको नजर नहीं आई. जानकारी के मुताबिक ये हादसा फ्लोराहोम से लगभग 4 मील पहले राज्य मार्ग 100 पर हुआ था.
क्या ट्रक चालक था बेपरवाह?
आप सोच रहे होंगे कि ट्रक ड्राइवर कितना लापरवाह था जिसने किसी के बारे में नहीं सोचा, लेकिन आप जान कर हैरान रह जाएंगे कि इस पिकअप ट्रक में कोई ड्राइवर नहीं था. बल्कि ये ट्रक बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ पड़ा और आखिर में मिट्टी के ढेर से टकरा गया.
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो जैसे ही वायरल हुआ यूजर्स ने ड्राइवर की आलोचना करनी शुरू कर दी. एक यूजर ने कहा ड्राइवर को किसी की जिंदगी की कोई परवाह नहीं है, वहीं दूसरे यूजर ने कहा ना जाने गाड़ी चलाते समय किस सोच में ड्राइवर डूबा था.
इसे भी पढ़ेंः
UP में Corona का तांडव, Night Curfew के दौरान कैसे रहे हालात ? | Ganga Savera
Delhi: कोरोना मरीजों के लिए 'देवदूत' बनी महाकाल रसोई, दोनों वक्त का मुफ्त खाना पहुंचा रहे