कनाडा की न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. नादिया चौधरी ने साबित किया है कि कोई भी दुख, तकलीफ एक मजबूत इंसान को कभी टूटने नहीं देता है. नादिया ने अपने दुख का जिक्र दुनिया के सामने बेहद संजीदगी के साथ किया. दरअसल डॉ. नादिया एक कैंसर पेशेंट हैं, उन्हें एडवांस स्टेज का ओवेरियन कैंसर है. जिसकी वजह से अब उनके पास ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए उन्होंने अपने छोटे से बेटे को अपनी बीमारी के बारे में बताया और इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है. डॉ. नादिया ने ट्वीट कर लिखा 'आज के दिन मैंने अपने बेटे को बताया कि मैं कैंसर से मर रही हूं, साथ ही नाडिया ने लिखा कि मेरे सारे आंसू अब बहने दो ताकि मैं बहादुर बन सकूं, अब मुझे शोक से विलाप करने दो, जिससे मैं अपने बेटे को शांति दे सकूं'. अपने इस ट्वीट के साथ ही नाडिया ने अपनी और अपने बेटे की एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है. नादिया के ट्वीट ना सिर्फ वायरल हुए बल्कि उसके ट्वीट ने यूजर्स को भी भावुक कर दिया.



बेटे का क्या था रिएक्शन?


नाडिया ने दूसरे ट्वीट में बताया कि जब उसके बेटे को पता चला कि उसकी मां मरने वाली है तो वो बहुत रोया था. नाडिया ने लिखा कि 'हमारा दिल टूट गया, हम बहुत रोए और फिर मैं उसको चुप कराया, मेरा बेटा बहादुर है, वो उज्ज्वल है, वो ठीक हो जाएगा और मैं जहां भी रहूंगी उसे बढ़ता हुआ देखूंगी, आज मेरे जीवन का सबसे कठिन दिन था, आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया'.



यूजर्स ने नाडिया के लिए की प्रार्थना


नाडिया के दोनों ट्वीट पर उनके फॉलोअर्स बेहद इमोशनल हुए और उनके लिए ढेर सारी प्रार्थनाएं भेजीं.  एक यूजर ने कमेंट किया कि 'मैं चाहती हूं कि दुनिया की सभी मां आपको थोड़ी थोड़ी ताकत दे सकें. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा आप की पोस्ट से मैं स्तब्ध हो गई हूं.




इसे भी पढ़ेंः


Jwala Gutta ने Vishnu Vishal संग लिए सात फेरे, साउथ इंडियन स्टाइल में हुई शादी, देखें मेहंदी से लेकर शादी तक इनका Wedding Album


असम ने कोरोना पर काबू पाने के लिए नियम सख्त किए, कर्फ्यू का समय भी बदला, जानें नई गाइडलाइंस