Viral: पहली बार अपने 36वें बर्थ डे पर मिली जुड़वा बहनें, असलियत से थी अंजान, जानिए
दक्षिण कोरिया में रहने वाली दोनों बहने 36 साल बाद अपने जन्मदिन पर एक दूसरे से मिली. दरअसल उनके जन्म के बाद ही उनको अलग अलग परिवार के लोगों ने गोद ले लिया था जिसकी वजह से उन्हें जुड़वा होने की कोई जानकारी नहीं थी.
हम सब अक्सर फिल्मों में दो जुड़वा भाई या बहन के किरदार देखते हैं. हमारे बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी सुपरहिट फिल्म बनी हैं जिसमें हीरो या हीरोइन ने जुड़वा का किरदार निभाया है, लेकिन ज़रा सोचिए ऐसा ही कोई किस्सा आपको हकीकत में पता चलें? जहां कोई बहन अपनी हमशक्ल जुड़वा बहन से 36 साल बाद मिली हो, वाकई यकीन करना मुश्किल होगा पर ये सच है. दरअसल ये मामला दक्षिण कोरिया का है जहां दो बहनों को जन्म के बाद अमेरिका के अलग अलग परिवारों ने गोद लिया था. दोनों बहनें बचपन में जन्म के बाद अलग हो गई थीं. वहीं इन दोनों बहनों के नाम मौली सिनर्ट और एमिली बुशनेल हैं. जन्म के समय अलग होने के बाद ये दोनों पहली बार अपने 36वें जन्मदिन पर एक दूसरे से मिली थीं. दोनों को एक दूसरे की जानकारी एक कॉमन दोस्त के जरिए मिली थी. जिसके बाद दोनों बहने ये जानकर हैरान थीं, क्योंकि उनको पता ही नहीं था कि उनकी कोई जुड़वा बहन भी है. अपने बर्थडे पर एक दूसरे को सामने देखना दोनों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था.
दोनों बहनों की मुलाकात की तस्वीर हुई वायरल:
जब सिनर्ट और एमिली अपने बर्थडे के दिन मिलीं तो इनकी मुलाकात की तस्वीर वायरल हो गई. इस दौरान एमिली की 11 साल की बेटी इसाबेल भी मौजूद रही. जानकारी के मुताबिक एमिली को पेंसिल्वेनिया में एक यहूदी परिवार ने ही गोद लिया था.
दोनों बहनों ने कराया डीएनए टेस्ट:
एमिली की बेटी इसाबेल के मुताबिक वो अपनी मां के बैकग्राउंड को जानने की इच्छुक थी इसलिए उसने अपनी मां का डीएनए टेस्ट कराया था तभी सिनर्ट ने भी डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया और सच सामने आ गया.
इसे भी पढ़ेंः
किसानों का आंदोलन खत्म करने से इनकार, दिल्ली- हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ बॉर्डर बंद रहेंगे