ब्राजील के साओ पाउलो से अविश्वसनीय वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कुछ पल के लिए आप भी हैरान हो जाएंगे कि इंसानों वाले काम आखिर दो मधुमक्खियां कैसे करती नजर आ रही हैं. दरअसल इस वीडियो में दो मधुमक्खियां फैंटा की बोतल का कैप खोलती नजर आ रहीं हैं. इस वायरल वीडियो में दोनों मधुमक्खियां कैप को अलग अलग किनारों पर खोलने की कोशिश करती हैं, फिर कुछ सेकेंड के अंदर वो कैप को अपने पैरों की मदद से ऊपर उठाने में सफल हो जाती हैं.
इस वीडियो में मधुमक्खियों के टैलेंट को देख हर कोई हैरान है. शायद ही कभी किसी ने मधुमक्खियों का ये रूप देखा होगा. वहीं एक फिल्मकार ने बताया कि ये वीडियो तब रिकॉर्ड हुआ था जब अपने काम से उसने लंच ब्रेक लेकर फैंटा की बोतल टेबल पर रखी थी, जिसे कुछ देर में मधुमक्खियों ने चुरा ली थी और अच्छे टीमवर्क के साथ उन्होंने बोतल की कैप खोलने में सफलता हासिल की.
वीडियो हुआ वायरल
मधुमक्खियों का ये वीडियो यूट्यूब और ट्विटर पर विश्व स्तर पर वायरल हो रहा है. वहीं ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ट्विटर यूजर्स मधुमक्खियों के सुपर टीम वर्क से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं.
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा कि 'अब से सालों बाद जब मधुमक्खियां दुनिया को चला रही होंगी, तब ये वीडियो स्कूल में युवा मधुमक्खियों को उनकी प्रजातियों के विकास में एक महत्वपूर्ण क्षण के बारे में दिखाया जाएगा. वहीं दूसरे यूजर ने फैंटा को सलाह दी कि '@Fanta को इस वीडियो को खरीदने की जरूरत है और उसे एक सेव द बीज समूह के साथ मिलकर काम करना चाहिए'.
इस यूजर ने कहा विश्वास नही होता
इसे भी पढ़ेंः
ब्लैक स्विमसूट में नज़र आईं एक्ट्रेस Aahana Kumra, फ्लॉन्ट किया अपना टोन्ड फिगर, देखें तस्वीरें