बाली में दो विदेशियों ने कुछ ऐसी शरारत की जिसकी वजह से अब वो मुश्किल में पड़ गए हैं. दरअसल ये दोनों विदेशी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, इनका जन्म ताइवान में हुआ था. इनमें से एक लड़का जिसका नाम जेपीएल है और दूसरी लड़की है. इन दोनों का सुपर मार्केट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जेपीएल ने चेहरे पर मास्क पहना है लेकिन उसके साथ नजर आ रही लड़की ने मास्क नहीं लगाया. वहीं जब एक दुकान के बाहर खड़े गार्ड ने उसे टोका तो जेपीएल ने लड़की के चेहरे पर पेंट करके मास्क का रूप दे दिया और ये देखने में बिल्कुल वास्तविक मास्क जैसा है जिसकी वजह से कोई नहीं समझ सका कि लड़की ने मास्क नहीं पहना है. जबकि बाली में कोविड के चलते मास्क पहनना जरूरी है. वहीं जेपीएल ने शुक्रवार को ये सारी घटना का वीडियो बना कर अपने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. लेकिन बाद में जेपीएल ने वीडियो हटा दिया और अपना और लड़की का इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट कर लिया है.
राजनेता नीलू ने की सख्त कार्रवाई की मांग
राजनेता नीलू ने ट्विटर पर इन दोनों विदेशियों को गैर जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कोविड के संकट के समय पर भी इनको ना दूसरों की चिंता है और ना उनके प्रति सहानुभूति है. इसलिए मैं इन दो लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग करता हूं. साथ ही इंडोनेशिया के डायरेक्टर जनरल ऑफ इमिग्रेशन के ऑफिशियल अकाउंट को टैग भी किया है.
जब्त होंगे दोनों विदेशियों के पासपोर्ट
जानकारी के मुताबिक जेपीएल के इंस्टाग्राम पर 321,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 3.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जबकि साथ नजर आ रही लड़की के इंस्टाग्राम पर लगभग 19,000 फॉलोअर्स हैं. वहीं जेपीएल के मास्क प्रैंक वीडियो को बाली के एक डिजाइनर और राजनेता नीलू जेलेंटिक ने पोस्ट किया और अधिकारियों से दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पासपोर्ट जब्त करने की मांग की.
इसे भी पढ़ेंः
In Pics: मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं नोरा फतेही, फिट जींस और हॉट टॉप वाले इस लुक की खूब हो रही है चर्चा