केरल से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. राज्य के कोझिकोड के साउथ बीच पर एक लंबी व्हेल का शव देखा गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि व्हेल का शव समंदर से बहकर बीच के किनारे पर आया है. व्हेल को बीच पर देखे जाने के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हर कोई यह देखकर हैरान था कि इतनी बड़ी व्हेल आखिर बीच के किनारे कैसे आ गई और इसकी मौत कैसे हुई. इस व्हेल पर सबसे पहले नजर कुछ स्थानीय मछुआरों की पड़ी. 


मछुआरों ने शनिवार सुबह लगभग 10:15 बजे इस व्हेल को मृत हालत में देखा. उन्होंने दावा किया कि व्हेल का शव 2 दिन से ज्यादा पुराना लग रहा था, क्योंकि उसमें सड़न पैदा होने लगी थी. मछुआरों ने यह भी बताया कि उसका शरीर काफी विशाल था. वह लगभग 50 फीट लंबी लग रही थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कोझिकोड कॉर्पोरेशन के हेल्थ ऑफिसर इंचार्ज प्रमोद ने कहा कि व्हेल की मौत की वजह का पता लगाने के लिए समुद्र तट पर ही उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद प्रोटोकॉल के मुताबिक उसे गड्ढा खोदकर उसी में दफन कर दिया जाएगा.


वायरल हो रहा ये वीडियो


इंस्टाग्राम पर बीच के किनारे पड़े व्हेल के शव का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस विशाल व्हेल को देखकर हैरान है और यही सोच रहा है कि यह आखिर कहां से आई होगी और इसकी मौत किस वजह से हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र तट के किनारे व्हेल का शव पड़ा हुआ है. जबकि शव के आसपास कई लोग मौजूद हैं, जो उसकी तस्वीरें खींच रहे हैं. कुछ लोग तो शव के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए. 



डेड बॉडी में हो सकता है धमाका!


सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने कहा, 'प्लीज व्हेल के शव के नजदीक बिल्कुल न जाएं. क्योंकि अगर इसके शरीर में गैस बनी होगी तो ये फट भी सकता है, जिसकी वजह से आसापस खड़े लोगों को इंजरी हो सकती है.' मालूम हो कि बड़ी व्हेल्स के बॉडी के अंदर गैस बन जाती है, जिसके कारण शव में ब्लास्ट भी हो सकता है. कई बार ये गैसें आराम से रिलीज होती हैं, मगर कई बार इन्हें तेज धमाकों के साथ बाहर निकलते हुए भी देखा गया है.


ये भी पढ़ें: क्या आप भी बिना धोए मुंह से फुलाने लग जाते हैं गुब्बारे? तो ये PHOTO देखना आपके लिए है बहुत जरूरी