Viral Video: घायल Gaur को डंडे से पीटता रहा यह शख्स, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: पशु के साथ क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का 1 घायल गाउर (गोवंश) को डंडे से पीट रहा है. सोशल मीडया पर वायरल इस वीडियो पर लोग सख्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Viral Video: दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो बेजुबान जानवरों से बेहद प्यार करते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो प्यार करना तो दूर उनके साथ ऐसा व्यवहार करते हैं जैसा जानवर भी इंसानों से न करे. जानवरों के साथ वहशीपन के कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे. ऐसा ही एक और हृद्यविदारक वीडियो सामने आया है. इसमें एक लड़का एक घायल गाउर (गोवंश) को डंडे से पीट रहा है. यह वीडियो सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
तमिलनाडु की है घटना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को किसी ने फेसबुक पर शेयर किया था. यह वीडियो तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के केटी गांव का है. इस वीडियो में एक अज्ञात लड़का एक डंडे से गाउर (Gaur) को लगातार पीटता है. गाउर वीडियो में घायल दिखता है, इसके बाद भी वह लड़का रुकता नहीं है. वीडियो में ये साफ दिख रहा है कि उस जानवर ने लड़के को कुछ नहीं किया था. जानवर ने उसे उकसाया तक नहीं था. इसके बाद भी वह उसे पीटता रहता है.
लोगों की बात को भी किया अनसुना
आसपास खड़े लोग और इस वीडियो को बनाने वाला कई बार उस लड़के से कहते हैं कि उसे छोड़ दो, वह पहले से घायल है, लेकिन वह लोगों की बात भी नहीं मानता है. वह इसके बाद भी गाउर को पीटना जारी रखता है. इस बीच इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने इस पर काफी सख्त प्रतिक्रिया दी है. लोग आरोपी लड़के को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.
क्या होते हैं गाउर
गाउर दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया मे पाया जाने वाला एक बड़ा, काले लोम से ढका गोजातीय पशु है. भारत में इसकी संख्या सबसे ज्यादा है. जंगली मवेशियों मे यह सबसे बड़ा होता है। भारत के अलग-अलग राज्यों में इसके अलग-अलग स्थानीय नाम हैं, जैसे गौरी गाय, बोदा, गवली आदि.
ये भी पढ़ें