Viral Video : कई बार लोग फैशन में भी कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर जाते हैं कि हर तरफ उनकी चर्चा होने लगती है. पिछले कुछ दिनों से एक लड़की अपने नाखून की वजह से खूब चर्चा में है और उसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल इस लड़की ने अपने नाखून को चाय छन्नी के रूप में बदल दिया है. वह इससे चाय भी छान लेती है. लड़की के इस वीडियो को देखकर हर कोई कुछ मिनट के लिए सोच में पड़ जाता है. आइए देखते हैं पूरा वीडियो.


क्या है वीडियो में


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक लड़की दिखती है, जिसके नाखून पर एक महिला स्ट्रेनर नेल आर्ट बनाती है. सबसे पहले वह लड़की के नाखून पर खाली गैप वाले एक स्ट्रक्चर को लगाती है. इसके बाद नाखून के हिसाब से बनाई गई चाय छन्नी को लगाया जाता है. इस छन्नी को ग्लू से चिपकाने के बाद फिनिशिंग का काम किया जाता है. इसे पूरा करने के बाद अब नेल पेंट के जरिए लड़की नाखून को सजाने का काम करती है.






चाय छानकर भी दिखाती है


नाखून पर इस छन्नी को लगाने और सजाने के बाद लड़की जो कारनामा करती है उसे देखकर आप भी कहेंगे क्या नाखून हैं. दरअसल लड़की अपने छन्नी वाले नाखून से चाय छानकर भी दिखाती है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे चाय छन्नी से आराम से निकलती है, जबकि इलायची ऊफर ही फंस जाती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी के साथ शेयर किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Viral Video : आपने नहीं देखी होगी ऐसी अंपायरिंग, अंपायर सिर के बल होकर पैरों से करता है वाइड बॉल का इशारा, वीडियो वायरल


Viral Video: सेल्फी लेने के लिए नहर किनारे खड़ी होकर बना रही थी पोज, अचानक हुआ ऐसा कि उड़ गई सारी रंगत, वीडियो वायरल