Viral Video: इंटरनेट पर बाघों से लड़ रहे बहादुर बिल्ली के बच्चे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो क्लिप को दुबई के शासक की बेटियों में से एक शेख लतीफ़ा ने अपने सोशल प्लैटफॉर्म पर शेयर किया है. इस वीडियो में बाघों से घिरे एक बिल्ली के बच्चे को साफ देखा जा सकता है. वीडियो के देखा कि एक बिल्ली का बच्चा गलती से बाघों के बाड़े में प्रवेश कर जाता है, बच्चे को देखते ही बाघों ने उसपर हमला करना शुरू कर दिया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद बाघ बिल्ली के बच्चे को जमीन पर गिराते हुए दिख रहा है.
सफेद बाघ के हमला करने से पहले ही बिल्ली को दो अन्य बाघों ने घेर लिया था. वहीं बिल्ली को बचाने के लिए दो लोग बाड़े की तरफ भागते हैं ताकि उस बाड़े से बिल्ली के बच्चे को दूर हटाया जा सके और उसकी जान बचाई जा सके. बता दें कि दुबई के शासक की बेटियों में से एक शेख लतीफा जानवरों को पालने की शौकिन हैं और उनके पासे कथित तौर पर कई विदेशी पालतू जानवर हैं.
इंस्टाग्राम में भी किया जिक्र
उन्होंने इस बात का जिक्र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में भी किया है. लतीफा ने अपने इंस्टा अकाउंट के बायो सेक्शन में खुद को पशु प्रेमी कहा है. इसके अलावा वो अपनी कई तस्वीरों में अपने पालतु जानवरों के साथ नजर आ रही हैं. बिल्ली के बच्चे का वीडियो साझा करते हुए शेख लतीफा ने लिखा, 'यह छोटा बच्चा बाघ के बाड़े में से एक में घुस गया और बाघों द्वारा पकड़ लिया गया.'
बिल्ली के बच्चे को बचा लिया गया है
हालांकि राहत की बात ये है कि फिलहाल बिल्ली के बच्चे को बचा लिया गया है. दुबई की राजकुमारी ने अपनी एक इंस्टा स्टोरी में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बाड़े में फंसे बिल्ली के बच्चे को बचा लिया गया और फिलहाल पशु चिकित्सक इसकी जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: साइकिल चुराने घर में घुसा चोर, फिर जो हुआ उसे देखर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप