Viral Video: मां के गाने पर बच्चे ने दिखाया अपना बेहद क्यूट अंदाज, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे खुश
Viral Video: इस वीडियो में ये बच्चा बड़ी गौर से और खुशी के साथ अपनी मां का गाना सुनता दिखाई दे रहा है. इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग लगातार इसको लेकर अपने रिऐक्शन दे रहे हैं.
Viral Video: अगर वीकेंड खत्म होने के बाद आज मंडे के दिन आप पर भी ऑफिस में काम का ज्यादा तनाव है तो ये खबर आपको राहत दे सकती हैं. हम आपको तनाव कम करने के टिप्स नहीं बताने जा रहे हैं. बल्कि एक ऐसे वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद खुद ब खुद आपका तनाव खत्म हो जाएगा और आपका दिल ख़ुशी से भर जाएगा.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस क्लिप में एक मां अपने मासूम और प्यारे बच्चे को गाना सुना रही है. इस वीडियो में सबसे खास बच्चे के चेहरे के हाव भाव हैं, जो बड़ी गौर से और खुशी के साथ अपनी मां का गाना सुनता दिखाई दे रहा है. इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग लगातार इसको लेकर अपने रिऐक्शन दे रहे हैं.
इस 38 सेकंड के वीडियो क्लिप को नीदरलैंड के ट्विटर यूजर सैंडर ने अपने अकाउंट 'Buitengebieden' पर पोस्ट किया है. इस क्लिप में महिला ने बच्चे को अपनी बाहों में पकड़ा हुआ है और वो एक बेहद ही सुरीला गाना गा रही हैं. बच्चा भी बड़ी गौर से अपनी मां का गाना सुनता दिखाई दे रहा है. इस पोस्ट के कैप्शन में सैंडर ने लिखा, "स्वीट बेबी, ध्यान लगा कर अपनी मां का गाना सुनते हुए." अब तक इसे दो लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और लोग बेहद ही खास अंदाज में इस वीडियो पर अपना रिऐक्शन दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोग जमकर कर रहे हैं रिऐक्ट
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही लगातार कमेंट आ रहें हैं. एक यूजर ने लिखा, "ओह.....ये कितना ख़ूबसूरत है. ये बहुत ही प्यारा बच्चा है जो अपनी मां के गाने में खो सा गया है."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस वीडियो को शेयर करने के लिए शुक्रिया. ये बहुत प्यारा है. इसके बाद मैं अपने तीस साल पुराने दौर में पहुंच गई हूं, जब मैं इसी तरह अपनी बेटी के साथ एंजॉय करती थी."
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, " मम्मी मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मैं उम्रभर ऐसा करता रहूंगा. इस वीडियो के लिए आपको ढेर सारा प्यार."
हम तो इस वीडियो को लगातार बार बार लूप में देख रहे हैं. आप भी इस वीडियो को देखिए और अपना रिऐक्शन बताइए.
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र: पेंग्विन के मुद्दे पर आदित्य ठाकरे पर इस बार अपनों का हमला, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
Citizen Certififate: लद्दाख के नागरिकों को फिर मिलेगा स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, बाहरी लोगों को नहीं