(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Video: महाराष्ट्र में दिखा अद्भुत नजारा, जंगल में एक साथ घूमते पाया गया 6 बाघों का झुंड, देखें Video
Viral Video: वरिष्ठ भारतीय वन सेवा अधिकारी रमेश पांडे ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि बाघ एकान्त जानवर हैं और एक साथ झुंड में बहुत ही कम बार देखे जाते हैं.
Viral Video: सोशल मीडिया पर 6 बाघों के एक समूह का रेयर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल आज सुबह ही बॉलीवुड अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर बाघों के एक समूह का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में 6 बाघो का एक झुंड जंगल में एक कच्ची सड़क पर चलते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि उन्होंने यह कब की वीडियो है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. यह वीडियो कथित तौर पर महाराष्ट्र में नागपुर के पास उमरेड-करहंडला वन्यजीव अभयारण्य में फिल्माया गया था.
वायरल हो रहे इस वीडियो में, दो लोगों को ऑफ-कैमरा बात करते हुए सुना जा सकता है. बाघ कैमरा लिए लोगों की तरफ ही चलते आ रहा हैं. क्लिप में देखा गया कि जंगल में 6 बाघो का एक झुंड गाड़ी के पास बढ़ रहा है, लेकिन गाड़ी को देखते ही इस झुंड का एक बाघ जंगल में गायब हो जाता है. जबकि अन्य चलते रहते हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए, अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा, "छप्पर फाड़ के." हालांकि उस क्लिप को फिलमाते वक्त रणदीप वहां नहीं थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने व्हाट्सएप पर इस वीडियो को देखा था. वह उस वीडियो से इतना प्रभावित हुए की उन्होंने तुरंत इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
Chappar Phad ke ..
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) November 19, 2021
Umrer - karhandla
VC : WA forward pic.twitter.com/qrQUb4Jk5P
बाघ एकांत जानवर
बता दें कि वरिष्ठ भारतीय वन सेवा अधिकारी रमेश पांडे ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि बाघ एकान्त जानवर हैं और एक साथ झुंड में बहुत ही कम बार देखे जाते हैं, जो इस वीडियो को और खास बनाता है देखने को और अधिक विशेष बनाता है. उन्होंने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "यह वास्तव में कुछ दिलचस्प हो रहा है." हालांकि, बाघ को झुंड में देखना दुर्लभ है. पांडे के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में अतीत में पांच बाघों के झुंड देखे गए हैं, लेकिन एक साथ छह बाघों का नजारा "वास्तव में अविश्वसनीय" है.
This is something really interesting happening. In the recent past we saw groups of 5 tigers in Panna, Pench and Dudhwa and now 6 tigers together is something really incredible. 🐅 🐅 🐅 🐅 🐅 🐅 https://t.co/HaLo4sSJAy
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) November 19, 2021
ये भी पढ़ें:
Chocolate Corn: Oreo पकौड़े के बाद मार्केट में नया आया चॉकलेट भुट्टा, देखें Viral Video