भारत में जुगाड़ू लोगों की बिल्कुल कमी नहीं है. देश के कोने-कोने में अलग-अलग भिड़ाने वाले लोग मौजूद हैं. कई बार तो इन जुगाड़ को देखकर यकीन नहीं होता कि ये भी हो सकता है. आपने सोशल मीडिया पर जुगाड़ के एक से एक कई जबरदस्त वीडियो देखे होंगे. लेकिन इन दिनों जिस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है, उसे देखकर तो हर कोई हैरान हो रहा है और सवाल कर रहा है कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि ये जुगाड़ भिड़ाना पड़ गया.
इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने 'एक्स' पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'इंटरेस्टिंग. लेकिन मेरा बस एक ही सवाल है कि क्यों?'. दरअसल इस वायरल वीडियो में एक शख्स बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से ट्रैक्टर चलाता हुआ नजर आ रहा है. उसने ट्रैक्टर की सीट को इस तरह से मोडिफाई किया है कि हर कोई उसके इस इनोवेशन को देखकर हैरान हो रहा है. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स ने ट्रैक्टर की सीट को लोहे की रॉड की मदद से 4-5 फीट ऊपर लगाया हुआ है. शायद ही ऐसा ट्रैक्टर आपने अपनी पूरी जिंदगी में कभी देखा हो.
4-5 फीट ऊपर लगाई स्टीयरिंग व्हील
शख्स बड़े ही आराम से सीट को ऊंचा करके ट्रैक्टर चला रहा है. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि इतने अजीबोगरीब तरीके से ट्रैक्टर की सीट ऊंची करने के बावजूद ट्रैक्टर फर्राटे से चल रहा है. सीट पर एक शख्स भी बैठा हुआ नजर आ रहा है, जो अपने ट्रैक्टर को चलाकर बहुत खुश है. शख्स ने सीट के साथ-साथ स्टीयरिंग व्हील को भी ऊपर ही लगाया हुआ है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.
18 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग चुके हैं. जबकि कई लोगों ने इसपर अपने रिएक्शन्स भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हो सकता है कि शायद ये शख्स ट्रैक्टर का इस्तेमाल ऐसे खेतों में कर रहा हो, जहां की फसल की ऊंचाई ज्यादा है. इतनी ऊंचाई पर बैठकर वो साफतौर से देख पाएगा कि उसे कहां जाना चाहिए.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेरोजगार इंजीनियर लग रहा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये पहला किसान है जो जमीन से नहीं जुड़ना चाहता.'
ये भी पढ़ें: India VS Australia: बिल्ली ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा आज वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी