एग्जाम में चीटिंग करना बच्चों के लिए तो बहुत आम बात है. बचपन में आपने भी जरूर किसी न किसी एग्जाम में चीटिंग की होगी. टीचर अगर बच्चों को चीटिंग करते हुए पकड़ लेते थे तो उनका या तो पेपर छीन लेते थे या दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देते थे. बच्चे तो बच्चे कई बड़े लोग भी एग्जाम के दौरान चीटिंग करने की कोशिश करते नजर आते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसमें एक महिला इनविजीलेटर से बदतमीजी करती नजर आ रही है.
दरअसल महिला एग्जाम देने के लिए सेंटर पर पहुंची थी. उसने इनविजीलेटर के होते हुए बेखौफ होकर चीटिंग करने की कोशिश की. जब इनविजीलेटर ने उसे चीटिंग करने से रोका तो महिला भड़क गई और इनविजीलेटर से मारपीट करने पर उतर आई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला इनविजीलेटर के साथ किस तरह से दुर्व्यवहार कर रही है. वह उसकी शर्ट पकड़कर खींच रही है. महिला की बदतमीजी की वजह से इनविजीलेटर की शर्ट फट गई. महिला ने न सिर्फ इनविजीलेटर के कपड़े फाड़े, बल्कि उसपर हाथ उठाने की भी कोशिश की.
इनविजीलेटर और महिला के बीच हुई जमकर लड़ाई
यह घटना उस वक्त हुई जब क्लास में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. ये सभी लोग एग्जाम देने के लिए आए थे. इस क्लेश के बाद क्लास में मौजूद सभी लोगों का ध्यान लड़ाई-झगड़े पर चला गया. इनविजीलेटर और महिला के बीच का झगड़ा भयावह होते देख कई लोगों ने बेंच से उठकर दोनों को रोकने की कोशिश की. हालांकि महिला तब भी नहीं मानी और लगातार इनविजीलेटर की शर्ट पकड़कर उसे खींचती रही. इनविजीलेटर ने भी अपना बचाव करने के लिए महिला के बाल पकड़ लिए.
यूजर्स भी रह गए दंग
यह वीडियो बिहार के तिलका मांझी यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी दंग रह गए हैं. एक यूजर ने ताना कसते हुए कहा, 'बिल्कुल सही किया महिला ने. तुम कैसे बिहार वालों का अधिकार छीन सकते हो.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'जब तक तोड़ेगी नहीं, तब तक छोड़ेगी नहीं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इनविजीलेटर की ही गलती थी. बेचारी अब पास कैसे होगी.'
ये भी पढ़ें: बिना बताए घर से निकल रहा था पति, गुस्साई पत्नी ने सबक सिखाने के लिए उठा ली ईट, इंटरनेट पर वायरल हुआ 'क्लेश' का VIDEO