Watch: कलाकार की इस कलाकारी को सलाम, जमी हुई बर्फ में बनाया विशालकाय सांप, देखें ये वीडियो
Viral Video: वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कलाकार अपने हाथों और कुछ बुनियादी टूल्स की मदद से बर्फ पर इस विशालकाय सांप (Giant Snake) को बना रहा है.
![Watch: कलाकार की इस कलाकारी को सलाम, जमी हुई बर्फ में बनाया विशालकाय सांप, देखें ये वीडियो Viral Video artist carved out giant snake on ice using only hands and basic tools so realistic Watch: कलाकार की इस कलाकारी को सलाम, जमी हुई बर्फ में बनाया विशालकाय सांप, देखें ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/dafbcd0b27c7ee7f5feaf950948cbc2e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ice Art Viral Video: दुनिया में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं. अपनी बेहतरीन कलाकारी दिखाते हुए एक कलाकार ने बर्फ (Ice Sculpture) पर ही विशालकाय सांप (Giant Snake) को उकेर दिया है. ये सांप पहली नजर में लोगों को धोखा देता है और दिखने में एकदम ऑरिजनल लगता है. पहली नजर में इस सांप को देखकर लोग डर सकते हैं क्योंकि कलाकार ने इसे इतने शानदार तरीके से बनाया है कि ये देखने में असली सांप जैसा ही लगता है. सोशल मीडिया पर इस कलाकार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो केवल अपने हाथों से ही बर्फ पर (Ice Artwork) विशालकाय सांप को उकेर दिया.
बर्फ पर बेहतरीन कलाकारी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कलाकार अपने हाथों से ही (Handmade Ice Sculpture) सिर्फ कुछ बुनियादी उपकरणों की मदद से इसे बना रहा है. एक आदमी के हाथ से बनाई गई बर्फ की विशालकाय सांप की आकृति इतनी असली दिखती है कि पहली बार देखने के बाद लोग वास्तव में भयभीत हो रहे हैं. आईस आर्टिस्ट के इस काम की काफी सराहना हो रही है. सांप की जो आकृति बनाई गई है वो कुंडलित (Coiled Reptile) है. सांप के सिर को भी बेहतर तरीके से डिजाइन किया है. विशालकाय सांप के काले शरीर पर बीच-बीच में सफेद धारियां है जिससे ये दिखने में एकदम असली लगता है.
Watch : इस लड़के ने किया ऐसा खतरनाक 'नागिन डांस' कि देखकर उड़ जाएंगे सांप के भी होश
कलाकार ने हाथ से ही बना दिया बर्फ से विशालकाय सांप
बर्फ से बनी सांप की ये आकृति अविश्वसनीय कलाकृति (Incredible Artwork) का एक उदाहरण है. सिर्फ बुनियादी टूल्स के जरिए बर्फ पर विशाल सांप को तराशना बेहतर कलाकारी को प्रदर्शित करता है. लोग इस कला को काफी पसंद कर रहे हैं. इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हजारों लोग इस रचना की तारीफ कर रहे हैं. कुछ नेटिज़न्स का कहना है कि ऐसी कलाकृति को एक कला की प्रदर्शनी में होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)