Video: कबाड़ का इस्तेमाल कर शख्स ने बना दिया हैरतअंगेज पुतला, टैलेंट के कायल हुए यूजर्स
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कलाकार को कबाड़ की मदद से पुतला बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख सभी यूजर्स दंग नजर आ रहे हैं.
![Video: कबाड़ का इस्तेमाल कर शख्स ने बना दिया हैरतअंगेज पुतला, टैलेंट के कायल हुए यूजर्स Viral Video artist is seen making a mannequin with help of junk Video: कबाड़ का इस्तेमाल कर शख्स ने बना दिया हैरतअंगेज पुतला, टैलेंट के कायल हुए यूजर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/6f2f4997144d8925dd4f1bcc0dc842af1677748536927212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sculpture Viral Video: दुनियाभर में हैरतअंगेज कलाकारों की कोई कमी नहीं है. आए दिन हमें ऐसे कलाकारों का हुनर देखने को मिल रहा है. जिसे देख सभी यूजर्स दांतों तले उंगलियां दबाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया दुनियभर के कोने कोने में रह रहे कलाकारों को एक नई पहचान दिलाने का जरिया बनता जा रहा है. ऐसे में हर कोई इन कलाकारों के हुनर को देख उसकी सराहना करने को मजबूर हो रहे हैं.
हाल ही में एक ऐसे ही कलाकार का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स की आंखे खुली की खुली रह गई है. इस वीडियो में कलाकार अपने हाथों से कबाड़ की चीजों को जोड़ते हुए एक हैरतअंगेज आर्ट क्रिएट करते देखा जा रहा है. इस दौरान कलाकार को कार्डबोर्ड और प्लास्टिक की बोतलों के साथ फोम का इस्तेमाल करते हुए एक पुतला बनाते देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
कबाड़ से बनाया पुतला
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पर गेब्रियल गिउंटा नाम के शख्स ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो में गेब्रियल गिउंटा अपनी कलाकारी का नमूना पेश करते हुए सभी को हैरान कर रहे हैं. इस दौरान वह फोम, प्लास्टिक बोतल और कार्ड बोर्ड की मदद से हैरतअंगेज अंदाज में एक पुतला बना देते हैं. जिसे देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
वीडियो को मिले 23 लाख व्यूज
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 23 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वहीं तीन लाख 48 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए शख्स के कमाल के टैलेंट की सराहना करते हुए उसके बनाए गए आर्ट को बेहतरीन बता रहे हैं. वहीं ज्यादातर का कहना है कि कबाड़ का सही इस्तेमाल कर उसे आर्ट में बदलना काफी मुश्किल काम होता है.
यह भी पढ़ेंः Video: चलती ट्रेन में सिगरेट पी रही थी लड़की,
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)