बचपन में हमने कई बार पतंगों को हवा में उड़ाया है और कई बार उड़ते हुए भी देखा है. शाम के वक्त में जब एक साथ कई रंग बिरंगी पतंगें हवा में उड़ती है तो आसमान में खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. विशेषतः मकर संक्रांति के पर्व पर अक्सर बच्चे-बूढ़े और महिलाएं सभी पतंगों को हवा में उड़ाकर लुफ्त लेते हैं.
हम सभी ने बचपन से ही कई तरह की डिजाइन वाली पतंगों को देखा होगा जो दिखने में काफी अतरंगी और खूबसूरत होती हैं लेकिन शायद ही कभी ऐसी पतंग देखी होगी, जिनकी बनावट साइकिलनुमा होती है.
हमारे बीच ऐसे कई कलाकार मौजूद हैं जिनके द्वारा बनाई गई कलाकारियों का लोहा पूरी दुनिया मानती हैं. इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स साइकिल पर बैठकर हवा में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.
दरअसल, वीडियो में उड़ता हुआ शख्स और साइकिल कागज की बनी हुई एक पतंग होती है, जो कि आसमान में हवाओं के सहारे उड़ती हुई दिखाई देती हैं. Instagram पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हम देखते हैं कि एक व्यक्ति साइकिल की तरह दिखने वाली कागज की एक पतंग को आसमान की ऊंचाइयों में उड़ाता है, जिस पर एक कागज का इंसान बैठकर हवा मे साइकिल चला रहा होता है, जो दिखने में काफी अद्भूत लग रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर साझा किए गए इस वीडियो को देखकर यूजर्स काफी आश्चर्यचकित है एवं कलाकार की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर अभी तक लाखों में व्यूज मिल चुके हैं. काफी लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें –
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दो हिस्सों में बंटा एयरक्राफ्ट, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
कोलकाता में खुला एशिया का पहला खास कैफे, HIV पॉजिटिव स्टाफ सर्व कर रहे कॉफी