Viral video: कैंसर पेशेंट की खुशी के लिए बैटमैन बना डॉक्टर, सोशल मीडिया पर आए आंसू
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर को बैटमैन की ड्रेस में अपने कैंसर पेशेंट के सामने देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने अपने मरीज की खुशी के लिए इस ड्रेस क पहना था.
![Viral video: कैंसर पेशेंट की खुशी के लिए बैटमैन बना डॉक्टर, सोशल मीडिया पर आए आंसू Viral video: Batman becomes doctor for the happiness of cancer patient, tears on social media Viral video: कैंसर पेशेंट की खुशी के लिए बैटमैन बना डॉक्टर, सोशल मीडिया पर आए आंसू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/15173800/pjimage-34.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः दुनियाभर में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है. कोई भी डॉक्टर अपने मरीज की जिंदगी बचाने की पूरी कोशीश करता है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर को बैटमैन की ड्रेस में अपने कैंसर पेशेंट के सामने देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर देखे जा रहे वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि कैंसर के मरीज के सपने को पूरा करने के लिए एक डॉक्टर ने बैटमैन की ड्रेस पहन कर उसे फील गुड कराया है. दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा जो कैंसर का मरीज है वह बैटमैन की ड्रेस पहने एक शख्स को गले लगा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आते ही कई लोगों की आंखों में आंसू आ गए.
A doctor asks the cancer patient what his dream is. The boy says he wants to meet Batman. And the next day the doctor dresses in the superhero's costume and fulfills the child's dream ????????????❤️❤️❤️❤️ pic.twitter.com/juRLHkpyYC
— The Feel Good Page ❤️ (@akkitwts) November 15, 2020
इस वीडियो को द फील गुड पेज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कैप्शन दिया "एक डॉक्टर अपने कैंसर रोगी से पूछता है कि उसका सपना क्या है? लड़का कहता है कि वह बैटमैन से मिलना चाहता है, और अगले दिन डॉक्टर सुपरहीरो की पोशाक में कपड़े पहनता है और बच्चे के सपने को पूरा करता है."
That is exactly what it’s all about… Beautiful, caring and doing what’s right
— Don Cowles (@DonCowles1) November 15, 2020
सोशल मीडिया पर सामने आए इस दिल को पिघला देने वाले वीडियो को अभी तक 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं हजारों लोगों ने इसे पसंद भी किया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
People who are kind, just kill me! I’m not crying!!????
— Bon (@wisebon_bon) November 15, 2020
???????????????????????? May God bless the doctor n the child n their families. May they get through this n heal the boy dear God. ????????????
— Tobeornottobe ???????????????? (@Tobeorn04898361) November 15, 2020
इसे भी पढ़ेंः Diwali 2020: दीयों की रौशनी से जगमगाया पूरा देश, कहीं जले पटाखे तो कहीं सादगी से मना त्योहार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7340 नए केस, 96 और मरीजों की जान गईI'm not tearing up. You are. How heartwarming.
— Ultima Thule (@7diane) November 15, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)