Viral video: क्या आपने कभी कल्पना की है कि एक छः फीट से बड़ा भालू आपके पीछे पड़ा हुआ हो और आप उससे अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. सोचने में थोड़ा डरावना है लेकिन एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बर्फ के पहाड़ पर एक स्कीयर को भालू से अपनी जान को बचाते हुए देखा जा सकता है.


सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो रोमानिया का बताया जा रहा है. रोमानिया के पवर्तों पर इस वक्त बर्फ गिरी हुई है. जहां की ढलानों पर लोग स्किइंग का मजा ले रहे हैं. इसके साथ ही रोमानिया के जंगलों में काफी संख्या में भालू भी पाए जाते हैं. जो अक्सर इन पहाड़ों में इंसानी बस्ती के पास देखे गए हैं.





पहाड़ी पर पीछे पड़ा भालू


फिलहाल वीडियो में देखा गया है कि एक स्कियर पहाड़ी पर तेजी से नीचे की ओर जा रहा है और उसके पीछे-पीछे उतनी ही तेजी के साथ एक भालू को भी आते देखा जा सकता है. वीडियो काफी हद तक दिल दहला देने वाला है.


वहीं वीडियो में लोगों को स्कीयर को चीयर करते सुना जा सकता है. लोग उसे और तेजी से स्किइंग करने के लिए चिल्लाते दिख रहे हैं. वीडियो के अंत में स्कीयर अपनी सूझबूझ और साहस खुद को बचाने में सफल हो जाता है.


सोश मीडिया पर लोगों ने की सराहना


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभी तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और तकरीबन 1400 लोगों ने इसे पसंद किया है. वहीं कई लोग इसे दिल दहला देने वाला वीडियो बता रहे हैं तो कई लोग इस पर स्कीयर की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं.


वहीं पुलिस ने पुष्टि की है कि उस दिन तीन बार भालू के देखे जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शोर से भालू को डराकर जंगल की ओर भेज दिया.


इसे भी पढ़ेंः


जींद-चंडीगढ़ रोड को किसानों ने किया जाम, दिल्ली कूच करने का किया एलान


गाजीपुर बॉर्डर पर वापस लौट रहे हैं किसान, शुक्रवार को तादाद बढ़ने का दावा किया