Viral Video: ट्रैफिक में फंसी कार तो 3 किलोमीटर दौड़कर सर्जरी करने पहुंचा बेंगलुरु का डॉक्टर, वीडियो देखिए
Viral Doctor Video: बेंगलुरु में एक डॉक्टर की कार ट्रैफिक में फंस गई तो इमरजेंसी सर्जरी करने के लिए वो अपनी कार को सड़क पर छोड़कर 3 किमी तक भागकर अस्पताल पहुंचता है. आगे वीडियो देखिए.
Trending Bengaluru Doctor Video: डॉक्टर को यूं ही भगवान का दर्जा नहीं दिया गया है. इंसान को दूसरी जिंदगी देने में डॉक्टर का बड़ा योगदान माना जाता है जिसकी वजह से उनको ये सम्मान दिया गया है. एक वीडियो, बेंगलुरु के एक डॉक्टर का वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें सड़क पर भागते हुए देखा गया है. आइए हम आपको इस वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं.
बेंगलुरु के डॉक्टर गोविंद नंदकुमार एक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन हैं. ये 30 अगस्त को एक आपातकालीन लेप्रोस्कोपिक पित्ताशय की थैली की सर्जरी करने के लिए मराठाहल्ली खंड पर मणिपाल हॉस्पिटल जा रहे थे. मगर सरजापुर के रास्ते में उनकी कार यातायात में फंस गई. कुछ देर ट्रैफिक में फंसे होने के बाद जब डॉक्टर को ये एहसास हुआ कि ये ट्रैफिक जल्द नहीं खुलेगा और इस तरह से वो सर्जरी करने के लिए समय पर नहीं पहुंच सकेंगे तो वो कार छोड़कर और सर्जरी करने के लिए दौड़कर हॉस्पिटल भागते हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
क्या कहा डॅाक्टर ने
मीडिया से बातचीत के दौरान डॉक्टर गोविंद नंदकुमार ने जानकारी दी है, "मुझे पहुंचने में आमतौर पर दस मिनट लगते हैं. लेकिन मैं ट्रैफिक में फंस गया था और देर से हॉस्पिटल पहुंचने से घबरा रहा था. मुझे कनिंघम रोड से सरजापुर के मणिपाल अस्पताल पहुंचना था. भारी बारिश और जलजमाव के कारण अस्पताल से कुछ किलोमीटर पहले ट्रैफिक जाम लग गया." उन्होंने आगे बताया कि, “मैं यातायात के साफ होने के इंतजार में और समय बर्बाद नहीं करना चाहता था क्योंकि मेरे मरीजों को लंबे समय तक इंतजार में नहीं रखना चाहता था."
डॉक्टर ने आगे बताया कि "मेरे पास एक ड्राइवर है इसलिए मैं कार को पीछे छोड़ने में सक्षम था. मेरे लिए दौड़ना आसान था क्योंकि मैं नियमित रूप से जिम करता हूं. मैं अस्पताल के लिए तीन किलोमीटर दौड़ा (Doctor runs 3 KM) और सर्जरी के लिए समय पर हॉस्पिटल (Hospital) पहुंच गया था."
ये भी पढ़ें:
Desi Jugad: यूपी का युवा ठेले पर चलाता है साइबर कैफे, देसी जुगाड़ की जमकर तारीफ
Viral Video: तिरंगे से स्कूटर साफ करता दिखा एक शख्स, Delhi Police ने ऐसे सिखाया सबक