Viral Video: झाड़ू से डोसा तवा साफ करता नजर आया रेस्टोरेंट का शेफ, लोग बोले- केजरीवाल डोसा है ये तो
Viral Video: शेफ ने पूरे तवे को झाड़ू की मदद से साफ किया और फिर उसपर डोसा बनाया. ये वीडियो बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है.
हमारे देश में खाने के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. क्या चाइनीज, क्या नॉर्थ इंडियन और क्या साउथ इंडियन फूड, लोग यहां हर तरह की डिश खाना पसंद करते हैं. जब बात साउथ इंडियन फूड की आती है तो लिस्ट में सबसे ऊपर नाम डोसा का आता है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने डोसा खाने के शौकीन लोगों की तबीयत बिगाड़कर रख दी है. आमतौर पर डोसा तवा को साफ करने के लिए दुकानदार सूती कपड़े का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस वीडियो में तवे को साफ करने के लिए जिस चीज का इस्तेमाल किया गया है, वो अपने आप में ही एक घिनौनी चीज है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट में डोसा खाने वालों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. सभी अपने डोसे का इंतजार कर रहे हैं. शेफ जब भी डोसा बनाने जा रहे होते हैं, तो तवे को पानी छिड़कर साफ जरूर करते हैं. यही काम इस रेस्टोरेंट के शेफ ने भी किया. शेफ ने पानी तो छिड़का, मगर तवे को साफ करने के लिए उसने किसी सूती कपड़े का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि झाड़ू का इस्तेमाल किया. जी हां झाड़ू का, जिसस लोग अपने घरों की सफाई करते हैं.
झाड़ू से साफ किया तवा
शेफ ने पूरे तवे को इसी झाड़ू की मदद से साफ किया और फिर उसपर डोसा बनाया. ये वीडियो बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि झाड़ू का इस्तेमाल किए जाने के बाद भी डोसा खाने वालों की इस रेस्टोरेंट के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी हुईं हैं. किसी ने भी शेफ से यह सवाल नहीं किया कि वह कपड़े के बजाय झाड़ू से तवा क्यों साफ कर रहा है. आजकल दुकानों पर मिलने वाले फास्ट फूड को बनाते वक्त हाइजीन का ख्याल बहुत कम ही रखा जाता है. लोग हाइजीन के बारे में जानते हुए भी बाहर से खाना खरीदकर खरीदकर खाते हैं. यह कोई पहली वीडियो नहीं है, जिसने हाइजीन का मुद्दा उठाया हो. इससे पहले भी इस तरह की कई वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: समोसे में आलू की जगह डाली गई छिपकली! खाकर शख्स की तबीयत हुई खराब, इंटरनेट पर वायरल हुआ VIDEO