Viral Video: भाई-बहन (Brother sister relation) का रिश्ता बेहद प्यारा होता है. इस रिश्ते में थोड़ी सी जिम्मेदारी, थोड़ी सी चिंता, थोड़ा सा प्यार और थोड़ी सी खुशी का मिश्रण होता है. इन मिलीजुली भावनाओं से ही भाई-बहन का बचपन गुलजार होता है. इसी रिश्ते को दिखाता एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब तेजी ये वायरल हो रहा है.
दिल में घर जाने वाले इस वीडियो को लोग खूब प्यार दे रहे हैं. वायरल (Viral) हो रहा भाई-बहन का ये वीडियो आपके दिन को छू जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक पार्क का दिखाई देता है. इसमें एक ट्रैम्पोलिन (Trampoline) है जिसपर मासूम सी बच्ची खेल रही है और नीचे उसका बड़ा भाई खड़ा है. लेकिन अब बच्ची को नीचे उतरन में दिक्कत हो रही है, क्योंकि उसके पैर नीचे तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
बड़े भाई ने निभाई जिम्मेदारी
बहन की इन मुश्किल को भाई से ज्यादा कौन समझता. बड़े भाई ने बिना देरी किए अपनी जिम्मेदारी को समझा और बहन को नीचे उतारने की तैयारी की. भाई खुद नीचे की तरफ झुक गया और अपनी पीठ के सहारे बहन को ट्रैम्पोलिन पर से नीचे उतारा और दोनों हंसते-हंसते वहां से चले गए.
भाई-बहन के प्यार को दिखाते इस वीडियो को इंटरनेट पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर sportscenter नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करने वालों की संख्या भी तीन हजार से अधिक है.
बड़े भाई ने जिस तरीके से अपनी छोटी बहन की मदद की इसकी सब सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'ये दृश्य बेहद सुंदर है.' एक और यूजर ने लिखा, 'बड़े भाई ने अपनी जिम्मेदारी निभाई.'
ये भी पढ़ें- Watch: स्विमिंग पूल में कूद गया मासूम, तो फरिश्ता बना ये शख्स, फिर जो हुआ...
ये भी पढ़ें- Watch: महिलाओं ने ट्रेडमिल पर देसी स्टाइल में किया वर्कआउट, वीडियो देख लोग हुए हैरान