(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Video: भारी-भरकम ऑक्टोपस ने किया चौंकाने वाला काम, फिशिंग बोट के छोटे से छेद से हो गया फरार, देखते रह गए सब
Viral Video : सोशल मीडिया पर ऑक्टोपस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बड़ा सा ऑक्टोपस फिशिंग बोट के एक छोटे से छेद से निकलकर फरार हो जाता है. इसको देखकर हर कोई हैरान है.
Viral Video : सोशल मीडिया पर आएदिन वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हैरान करने के साथ ही आपके चेहरे पर हंसी भी लाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑक्टोपस का ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बड़ा सा ऑक्टोपस फिशिंग बोट के एक छोटे से छेद से निकलकर फरार हो जाता है. इसको देखकर हर कोई हैरान है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
क्या है पूरे वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस से जुड़े सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक फिशिंग बोट पर एक बड़ा सा ऑक्टोपस नजर आता है. वह रेंगते-रेंगते बोट के कोने में पहुंच जाता है. वहां उसे एक छोटा सा छेद दिखता है, जिसके जरिए वह बाहर निकलने की कोशिश करता है. कुछ ही सेकंड में वह आराम से उस छेद से निकल जाता है. इसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं. 18 सेकंड के इस वीडियो को अबतक 18 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोग अपने प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
Amazing to see how such a big Octopus escapes the fishing boat through a small hole...
— Susanta Nanda (@susantananda3) December 4, 2021
Most octopuses can fit in through spaces around an inch in diameter, their beak being the only hard part.
They also have a barbed tongue with spikes & believe it or not,3 hearts.Simply woh😌😌 pic.twitter.com/DJrY811wxp
ऑक्टोपस के बारे में भी बताया
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने ऑक्टोपस को लेकर कुछ बातें भी लिखी हैं. उन्होंने बताया है कि अधिकतर ऑक्टोपस एक इंच के स्पेस में भी फिट हो सकते हैं. इनके शरीर में बस इनकी चोंच ही एक ठोस हिस्सा होता है. ऑक्टोपस के पास कंटीली जीभ भी होती है. आप मानो या न मानो ऑक्टोपस के पास 3 दिल होते हैं.
ये भी पढ़ें