Viral Video : आपने सोशल मीडिया पर अजीबगरीब हरकतों वाले कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शायद ही आपने पहले कभी देखा हो. इसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़के को उसके दोस्त पहले तो फेविक्विक से एक प्लाईबोर्ड पर चिपका देते हैं और फिर उसे उल्टा लटका देते हैं. आइए देखते हैं क्या है उल्टा लटकने के बाद क्या होता है उस लड़के का.
पहले चिपकाते हैं और फिर लटका देते हैं
यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक लड़का अपने 4 दोस्तों के साथ नजर आता है. वह एक बड़े से प्लाईबोर्ड पर खड़ा होता है. उसके दोस्त पहले उस प्लाई के एक प्वाइंट पर फेविक्विक डालते हैं और फिर वहां उस लड़के को खड़ा कर दिया जाता है. उसका पैर सही से चिपक जाए इसके लिए चारों दोस्त उसके पैर को पकड़कर जोर से दबाते भी हैं. वह जल्दी चिपक जाए इसके लिए उसके जूतों के किनारे मिट्टी भी डालते हैं. थोड़ी देर बात उस लड़के का पैर प्लाई पर ठीक से चिपक जाता है.
काफी देर तक चिपका रहता है
अब जब दोस्तों को लगता है कि वह ठीक से चिपक गया है तो सभी मिलकर उस प्लाई बोर्ड को उठाते हैं और उसे चार पिलर के सहारे टॉप पर रख देते हैं. इस बीच उनका दोस्त जो प्लाईबोर्ड पर चिपका होता है वह उल्टा लटक जाता है. उसके पैर चिपके ही रहते हैं. वह काफी देर तक फेविक्विक से चिपककर उल्टा ही लटका रहता है. कुछ देर बाद उसे नीचे उतारा जाता है. इसके बाद किसी दूसरे लड़को को इसी तरह लटका दिया जाता है. इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़ें
Viral Video: बंदर को नहीं भाया अपना बीयर्ड लुक, पहुंच गया सैलून और बनवाई दाढ़ी, देखें पूरा वीडियो
Angry Elephant Video: गुस्साए हाथी ने जंगल सफारी कर रहे ट्रेनी गाइडों पर किया हमला, देखें वीडियो