Viral Video: दुल्हन ने पूछा- शादी क्यों करना चाहते हो? फिर लड़के ने दिया जो जवाब उसे देख उड़ गए लड़की के होश, देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने शादी से जुड़े कई वायरल वीडियो देखे होंगे, लेकिन शादी से पहले दुल्हन और दूल्हे के बीच सवाल-जवाब का ऐसा वीडियो शायद ही देखा होगा. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
![Viral Video: दुल्हन ने पूछा- शादी क्यों करना चाहते हो? फिर लड़के ने दिया जो जवाब उसे देख उड़ गए लड़की के होश, देखें वीडियो Viral Video : Bride ask question to Groom that why are you getting married, bride shocked after groom answer Viral Video: दुल्हन ने पूछा- शादी क्यों करना चाहते हो? फिर लड़के ने दिया जो जवाब उसे देख उड़ गए लड़की के होश, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/929c5e843d581973332c59bd7406df27_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video : सोशल मीडिया पर आपने शादी से जुड़े कई वायरल वीडियो देखे होंगे. किसी में कोई दूल्हे से प्रैंक करता है तो कोई दुल्हन से. कहीं दूल्हा-दुल्हन दमदार एंट्री मारते हैं तो किसी जगह पर गेस्ट का डांस वायरल हो जाता है, लेकिन इन सबके बीच पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्य किरदार खुद दूल्हा और दुल्हन ही हैं.
दरअसल, इस वीडियो में शादी से पहले दुल्हन अपने होने वाले दूल्हे से पूछती है कि शादी क्यों करना चाहते हो? इस पर लड़का जो जवाब देता है उसे सुनकर दुल्हन समेत वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है. चलिए देखते हैं इस वीडियो में ऐसा क्या है जो यह इतना वायरल हो रहा है.
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन आमने-सामने बैठे नजर आएंगे. उनके आसपास काफी लोग भी बैठे हैं. शादी से पहले की रस्में वहां होती दिख रहीं हैं. इस बीच दुल्हन दूल्हे से पूछती है कि तुम शादी क्यों कर रहे हो. लड़का बिना देरी लगाए झट से जवाब देता है कि मुझे शांति नहीं चाहिए इसलिए. लड़के के इस जवाब को सुनकर दुल्हन को झटका सा लगता है और वह मुंह बनाकर नाराजगी का एक्सप्रेशन देती है. वहीं आसपास बैठे लोग इस जवाब को सुनकर हंसने लगते हैं.
View this post on Instagram
75 हजार बार देखा जा चुका है वीडियो
दूल्हे के इस जवाब पर आसपास के कुछ लोग भी प्रतिक्रिया देते दिखते हैं. इसके बाद लड़का भी खूब हंसता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. यहां इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक करीब 75 हजार बार देखा जा चुका है. बड़ी संख्या में इस वीडियो को लाइक और शेयर भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Video: काले भालू का दिल छू लेने वाला वीडियो आया सामने, जंगल से गांव में घुस आया, फिर...
Viral video: तंजानिया के भाई-बहन की जोड़ी ने अब बॉलीवुड के इस गाने पर मचाया धमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)