Wedding Viral Video: इन दिनों का शादी का सीजन जोरों शोरों पर है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर आए दिन शादी से जुड़े कई हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिल रहे हैं. एक ओर जहां अपनी शादी को खास बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन कुछ अलग करते नजर आते हैं. वहीं बाराती भी अपने अतरंगी डांस से इसमें तड़का लगाते दिखाई देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है.


इन दिनों शादी के दौरान कई तरह की रस्में नजर आ रही हैं. जिसे देख हर कोई दंग रह जाता है. फिलहाल जयमाला के दौरान वर और वधु पक्ष के लोगों को आपस में काफी मजाक करते देखा जाता है. वहीं इस दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन का हाथ पकड़ कर उसे स्टेज पर चढ़ाते भी देखा जाता है. कुछ जगहों पर इन दिनों दुल्हा दुल्हन को गोद में लिए जाते नजर आते हैं. जिस दौरान हादसे होते भी नजर आते हैं.






दुल्हन को गोद में उठा रहा दूल्हा


हाल ही में सामने आई वीडियो में हमें ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. वायरल हो रही वीडियो में जयमाला के बाद जब स्टेज से उतरने की बारी आती है तो दूल्हा दुल्हन को अपनी गोद में उठा लेता है. जिसके बाद सीढ़ी पर उसका पैर फिसल जाता है और वह दुल्हन समेत गिर जाता है. इसके बाद उसे सभी की नजरों से बचते हुए दुल्हन के गाल पर किस करते देखा जा रहा है.


वीडियो को मिले 8 मिलियन व्यूज


फिलहाल हीरो बनने के चक्कर में दूल्हे की किरकिरी हो जाती है. इसके बाद वह फिर से दुल्हन को गोद में उठाते देखा जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 8.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 2 लाख 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'शादी मे नौटंकी करोगे तो यही होगा, मुंह की खानी पड़ती है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'गिरने के बाद भी दूल्हे का कॉन्फिडेंस कम नहीं हुआ है.'


यह भी पढ़ेंः Video: बंदरों के साथ खेलता नजर आया बच्चा