Viral Video: शादियों का सीजन इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से धूम मचा रहा है. शादी के दौरान बारातियों के होने वाले अतरंगी डांस और दूल्हा-दुल्हन की बेस्ट एंट्री से लेकर उनके फनी और रोमांटिक मोमेंट यूजर्स को काफी पसंद आते हैं. हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार देखी गई हैं. जिन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स का काफी मनोरंजन किया है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन और उसकी सहेलियों को दिल जीत लेने वाला डांस करते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन अपने होने वाले पति को स्टेज पर लगी कुर्सी पर बैठाती है. इसके बाद वह अपनी सहेलियों के साथ डांस करने लगती है.
दुल्हन ने सहेलियों के साथ किया डांस
वायरल हो रही इस क्लिप को ट्विटर पर 'ज़िन्दगी गुलज़ार है' नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में कहा गया है कि 'मेरी शादी ऐसी डांस करने वाली दुल्हन से होनी चाहिए और उसकी ज़रुर दोस्त भी होनी चाहिए, नहीं तो मैं मंडप से उठकर भाग जाऊंगा.' वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ स्टेज पर बेहतरीन डांस परफॉर्म करती है.
दुल्हन के डांस ने जीता दिल
दुल्हन के इस तरह से बिंदास अंदाज में डांस करने पर हर कोई अपना दिल हार बैठा है. वीडियो में दुल्हन को सॉन्ग की बीट पर अपनी कमर हिलाते हुए डांस करते देखा जा रहा है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 73 हजार से ज्यादा व्यूज और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: पहली बार लाइब्रेरी पहुंचे छोटे-छोटे बच्चे,