सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. जिसमें कई वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको फनी लगते हैं. कई वीडियो मनोरंजक होते हैं. तो कई वीडियो ऐसा होते हैं जिन्हें देखकर काफी हैरत होती है. ऐसा ही एक वीडियो अमेरिका से इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक कुत्ते पर कुछ कायोटी मिलकर हमला करने आते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इन कायोटियों को एक बिल्ली अकेले ही भगा देती है और कुत्ते की जान बचा लेती है. सोशल मीडिया पर वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


डाॅगी की जान बचाई बिल्ली ने


दुनिया भर में कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई काफी फेमस मानी जाती है. वहीं भारत में अगर कोई आपस में लड़ाई करें तो देखने वाले कहते हैं कि कैसे कुत्ते बिल्ली की तरह झगड़ रहे हैं. इस कहावत से ही साफ हो जाता है दोनों के बीच कैसा झगड़ा होता होगा. लेकिन अमेरिका से इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसने इस कहावत को बिल्कुल गलत साबित कर दिया गया है. वायरल वीडियो में एक बिल्ली ने एक छोटी डाॅगी की जान बचाई है. भला देखा है आपने कहीं कि दुश्मन किसी दुश्मन की जान बचाए.


लेकिन इस वीडियो में यह देखने को मिला है. अमेरिका के नॉर्थ डकोटा के एडमंड में एक छोटी डाॅगी बाहर टहल रही था. जिसका नाम ओकली था. इतने में ही वहां तीन कायोटी जो कि एक प्रकार की लोमड़ी होते हैं. उन्होंने उस पर हमला बोल दिया. इतने में ही घर के पीछे के दरवाजे से एक बिल्ली आई और डाॅगी को बचाने के लिए दौड़ी. बिल्ली को देखते ही कायोटी उल्टे पांव भाग खड़े हुए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. 



 


लोग कर रहे हैं कमेंट


बिल्ली के इस सूझबूझ भरे और बहादुर से किए गए काम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफें हो रही हैं तो वहीं कुछ लोग इस घटना को लेकर और ही विचार रख रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा,'मैं जानता हूं किसी को जो जो इन कायोटियों का सफाया कर देगा अगर कोई चाहता है तो मुझे बताएं.' एक और अन्य यूजर ने लिखा,'यह बहुत अच्छा है मेरे पास भी बिल्ली है वह भी बिल्कुल इसी तरह है.' तो वहीं एक अन्य यूजर ने छोटे कुत्ते की हालात के बारे में विचार व्यक्त करते हुए लिखा,'हे भगवान यह काफी डरावना है मुझे लगा कि वह बिल्ली एक बड़ा कुत्ता थी क्या ओकली को चोट लगी है?'


यह भी पढ़ें: पीयूष मिश्रा के गीत 'आरंभ है प्रचंड' के लिरिक्स को बदल के बनाया विंटर एंथम, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल