Chhattisgarhi Rajgeet Viral Video: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने एक बच्चे का वीडियो ट्वीट किया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है, ''माई सेल्फ धर्मेंद्र दास महंत"...सुनिए, ये छत्तीसगढ़ का राजगीत गा रहे हैं. मुझे लगा कि सुनता ही रहूं. खूब आशीष और प्यार.''
धर्मेंद्र ने गाया छत्तीसगढ़ का राजगीत
वीडियो तीन मिनट 48 सेकेंड का है, जिसमें धर्मेंद्र ने शुरू में अपने बारे में बताया. धर्मेंद्र ने बताया कि वह जांगीर जिले के स्पेशल ब्लाइंड स्कूल में पढ़ता है. वह देख नहीं सकता है. इसके बाद धर्मेंद्र ने हिंदी में सभी का अभिवादन किया और फिर छत्तीसगढ़ का राजगीत, 'अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार' गाना शुरू कर दिया.
सीएम ने की धर्मेंद्र की तारीफ
धर्मेंद्र के गायन की तारीफ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि उनका मन इसे सुनते रहने का किया. मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट किए गए धर्मेंद्र के वीडियो को सिर्फ पहले आधे घंटे के अंदर ही हजारों लोगों ने देख लिया था और सैकड़ों लोग इसे लाइक और रीट्वीट कर चुके थे.
ट्वीट करते ही वायरल हुआ वीडियो
मुख्यमंत्री ने यह वीडियो 23 नवंबर की शाम साढ़े पांच बजे ट्वीट किया था. 24 नवंबर की सुबह साढ़े नौ बजे तक इस वीडियो को करीब 6 हजार लाइक, 930 रीट्वीट और 41 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे.
भूपेश बघेल पहले भी एक बच्चे का वीडियो ट्वीट कर चुके हैं
आपको बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बच्चे का गाना गाते हुए वीडियो ट्वीट किया था, जिसके बाद उस बच्चे की खूब चर्चा हुई थी. उस बच्चे का नाम सहदेव था और वह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का रहने वाला था. सहदेव का गाया हुआ ‘बसपन का प्यार’ गाना खूब वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें-
Cash Flew Out of Armored Vehicle: बख्तरबंद ट्रक से उड़ाए गए नोट, अपनी कारें छोड़ लूटने लगे लोग, हाईवे हुआ जाम
Viral Video: साइकिल चुराने घर में घुसा चोर, फिर जो हुआ उसे देखर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप